इटावा 07 नवंबर, 2023- जिलाधिकारी अवनीश राय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने आगामी त्यौहार के दृष्टिगत जनपद में कानून

इटावा 07 नवंबर, 2023- जिलाधिकारी अवनीश राय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने आगामी त्यौहार के दृष्टिगत जनपद में कानूनएवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जसवंत नगर में पैदल ग्रस्त किया। उन्होंने जसवंतनगर चौराहा से लेकर हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज एवं रामलीला मैदान तक पैदल ग्रस्त किया। इस दौरान उन्होंने मौके पर स्कूली बैन में ज्यादा बच्चे ले जाने वाली गाड़ी को सीज कराया तथा सख्त चेतावनी दी।उन्होंने रोड पर खड़ी बगैर नंबर प्लेट मोटरसाइकिल का चालान कर उसको चीज कराया। उन्होंने रामलीला मैदान में पटाखे की लगने वाली दुकानों की व्यवस्था का जायजा लिया एवं पटाखे की लगने वाली दुकानों को लेकर उप जिलाधिकारी को रामलीला मैदान से हटाकर बुद्ध बाजार के स्थान पर लगाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यहां पर स्कूल के बच्चों का आवा गवन रहता है एवं उनकी साइकिल आदि खड़ी होती हैं इससे स्कूली बच्चों को कोई भी समस्या ना हो। गस्त के दौरान उन्होंने विद्युत, पानी आदि समस्याओं को लेकर आमजन से संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना तथा निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया। इस दौरान वहां पर उपस्थित प्रतापपुरा गांव की महिलाओं द्वारा शिकायती पत्र देकर प्रताप पुरा गांव की समस्याओं को लेकर अवगत कराया महिलाओं द्वारा बताया गया कि प्रतापपुर गांव के दबंग लोगों द्वारा पानी नहीं निकलने दिया जा रहा है जिससे आने-जाने में अत्यधिक समस्या उत्पन्न हो रही है, इस मौके पर जिलाधिकारी द्वारा उप जिलाधिकारी को तत्काल मौके पर जाकर पानी निकासी हेतु जांच कर संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए। उक्त के पूर्व जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा नुमाइश ग्राउंड में लगने वाली पटाखे की दुकानों की व्यवस्था हेतु जायजा लिया।
उक्त अवसर पर उप जिलाधिकारी दीपशिखा, क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान ,लेखपाल सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button