कार बालक के ऊपर चढ़ जाने से हुई मौत
भरथना, इटावा! प्राथमिक विद्यालय सहजपुर में छुट्टी के दौरान अध्यापक द्वारा परिसर में खडी कार मोडते समय उसी विद्यालय में कार्यरत शिक्षिका के अबोध बालक के ऊपर कार चढ जाने से बालक की दर्दनाक मौत हो गई। शिक्षिका का बालक विद्यालय परिसर में एक छोटी चारपाई पर लेटा हुआ था। आनन-फानन में शिक्षिका ग्रामीणों के साथ लहूलोहान बालक को इलाज हेतु भरथना लेकर पहुँची, जहाँ चिकित्सकों ने बालक को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पुलिस ने बालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। उधर बालक की मौत की सूचना से परिजनों में चीख पुकार के बीच कोहराम मच गया।
स्थानीय कोतवाली व विकास खण्ड क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सहजपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में सोमवार की दोपहर करीब ढाई बजे के बाद शिक्षिक-शिक्षिकाओं समेत विद्यालय में मौजूद नन्हें-मुन्हें छात्र-छात्राओं में उस समय चीख पुकार के बीच कोहराम मच गया, जब विद्यालय में तैनात नामजद सहायक अध्यापक ने विद्यालय की छुट्टी होने पर विद्यालय परिसर में ही खडी अपनी लग्जरी कार तेज रफ्तार के साथ मोड दी और उसकी कार सामने एक छोटी चारपाई पर लेटे शिक्षिका कंचन वर्मा पत्नी नीरज वर्मा निवासी बृजराज नगर, भरथना के करीब 14 माह के अबोध बालक अर्थव पर चढ गई। जिससे अर्थव बुरी तरह लहूलोहान हो गया। आनन-फानन में उपचार हेतु ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।