आंगनबाड़ी केंद्रों में दीपावली बाद बच्चों के लिए कुक्ड भोजन पहुंचेगा
फोटो:- कुक्ड भोजन के लिए बैठक करती उप जिला अधिकारी जसवंत नगर दीप शिखा सिंह
जसवंतनगर (इटावा)। जसवंतनगर ब्लॉक क्षेत्र में ,जो आंगनवाड़ी केंद्र स्कूलों से संबद्ध होकर नही चल रहे है, उन आंगनबाड़ी केंद्रों में दीपावली बाद बच्चों के लिए कुक्ड (पका -पकाया) भोजन भेजना शुरू किया जाएगा।
यह बात सोमवार को उप जिला अधिकारी जसवंतनगर दीप शिखा सिंह ने अपने कक्ष में आयोजित पुष्टाहार योजना से जुड़े अफसरो को बताई। उन्होंने कुक्ड भोजन मुहैया कराने की इस योजना को सुचारू रूप से संचालित करने के सभी को निर्देश दिए।
बताया गया है कि जसवंत नगर इलाके में 111 आंगनबाड़ी केंद्र हैं, जो बेसिक या अन्य स्कूलों से संबद्ध है, उनके बच्चों को मिड डे मील के तहत भोजन संबंधित स्कूल से मिलता है, जबकि 31 आंगनबाड़ी केंद्र ऐसे हैं, जो कि स्वयं अथवा अलग भवनों में संचालित हैं, इनमें भोजन की व्यवस्था बच्चों के लिए नहीं है।
सरकार के निर्देश पर ऐसे आंगनबाड़ी केंद्रों में पल ,बढ़ तथा पढ़ रहे बच्चों के लिए अब एनजीओ के मार्फत साढ़े चार रुपए प्रति बच्चों के हिसाब से पका पकाया भोजन रोज मुहैया कराया जाएगा।
इस व्यवस्था के लिए आयोजित बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी जसवंत नगर अकलेश सकलेचा के अलावा जसवन्तनगर के बाल विकास परियोजना अधिकारी, खंड विकास अधिकारी श्वेता गर्ग, ए डी ओ पंचायत जसवंत नगर एवं पूर्ति निरीक्षक समेत आंगनबाड़ी केंद्रों के नियंत्रण अधिकारी भी मौजूद थे।
*वेदव्रत गुप्ता
____