पटेल जयंती पर बेसिक शिक्षा परिषद स्कूलों में यूनिटी फॉर रन के तहत निकाली गई प्रभात रैलिया
Madhav SandeshOctober 31, 2023
______
फोटो:- बेसिक शिक्षा परिषद के एक स्कूल से प्रभात फेरी निकाली जाती हुई
जसवन्तनगर(इटावा)। बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित विद्यालयों में देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री, राष्ट्रीय एकीकरण के वास्तुकार,भारत रत्न सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।
विद्यालय समय पूर्व 8 बजे खुल गये थे। प्रार्थना के पूर्व रन फ़ॉर यूनिटी कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई।
प्रभात फेरी के बाद दौड़ कूद, भाषण एवं वाद विवाद, नाटक आदि प्रतियोगिताओं के आयोजन हुए। एकता की शपथ ग्रहण दिलवाई गई।
एबीएसए अकलेश कुमार सकलेचा ने इस मौके पर कहा कि पटेल साहब किसान परिवार से थे। मेहनत और काबिलियत के दम पर भविष्य में खास और आजादी की जंग के हिस्सा बने थे। उन्होंने शराब, छुआछूत और स्त्री अत्याचारों के खिलाफ आवाज उठाई। हिंदू मुस्लिम एकता को बनाए रखने का प्रयास जारी रखा। कई बार जेल गए।
प्राथमिक विद्यालय नगला राम सुंदर में जिला समन्वयक सामुदायिक शिक्षा मनोज धाकरे ने बच्चों को बताया कि यदि बल्लभ भाई जैसी महान हस्ती न होती, तो देश कई छोटी छोटी रियासतों में बंटा होता। 562 रियासतों के राजाओं नवाबों को भारत संघ में बिना किसी जंग के उन्होंने राजी किया था। असंभव प्रतीत होता था परंतु उन्होंने अपने हुनर से यह कर दिखाया। लौह पुरुष उपाधि उन्हें महात्मा गांधी जी ने दी थी।
ब्लाक व्यायाम शिक्षक राजेश जादौन ने बताया कि पटेल जयंती पर बेसिक विद्यालयों में विभिन्न खेलों के आयोजन भी किये गए।
*वेदव्रत गुप्ता
____
Madhav SandeshOctober 31, 2023