कोई साथ दे न दे पुस्तक के विमोचन में जुटे कवि फोटो-03
इटावा। जाने-माने युवा कवि हरिओम सिंह विमल की पुस्तक कोई साथ दे न दे (ग़ज़ल संग्रह) और प्रेमचंद शाक्य प्रेम की पुस्तक आओ चल कर गांव निहारें (गीत संग्रह) के विमोचन में दूर-दूर से पधारे कविगणों ने अपनी-अपनी काव्य रचनाओं से श्रोताओं को खूब गुदगुदाया।
शहर के पूर्वी ओर आगरा-कानपुर हाई-वे के सर्विस रोड पर स्थित ओमपुरम पूर्वी (अड्डा पाय) में आयोजित किये गये पुस्तक विमोचन व विराट कवि सम्मेलन में आगरा से पधारे मुख्य अतिथि डॉ. त्रिमोहन तरल और विशिष्ट अतिथि डॉ. पदम सिंह पदम, अशोक यादव व प्रेम बाबू प्रेम ने जाने-माने युवा कवि हरिओम सिंह विमल द्वारा रचित पुस्तक कोई साथ दे न दे (ग़ज़ल संग्रह) और दूसरे कवि प्रेमचंद शाक्य प्रेम द्वारा लिखी गई आओ चल कर गांव निहारें (गीत संग्रह) का विमोचन किया। शिकोहाबाद के कवि डॉ. निर्दाेष कुमार प्रेमी, कवि बदन सिंह मस्ताना शामिल रहे। कार्यक्रम में पूर्व सांसद रामसिंह शाक्य सहित दूर-दूर से पधारे कविगणों में डॉ.राधा शाक्य कानपुर, रामनरेश रमन झांसी, बदन सिंह मस्ताना भोगांव, कृपाराम कृपालु उरई, उदयवीर सिंह करहल, डॉ.कप्तान सिंह संघर्षी के अलावा, शायर रौनक इटावी, साबिर इटावी, सलीम इटावी, कुमार मनोज आदि ने भी गीत, ग़ज़ल, कविताएं और शायरी के जरिए शमां बांध दिया। इस अवसर पर पूर्व विधायक रघुराज सिंह शाक्य, लाखन सिंह कुशवाहा, कालेज प्रबंधक राधेश्याम शाक्य, सपा नेता डॉ.सर्वेश शाक्य, प्रदीप शाक्य बब्लू, रामकरन शाक्य, केपी.शाक्य, सभासद अविनाश कुशवाहा, एडवोकेट ममता शाक्य, पूर्व प्रधान जितेन्द्र शाक्य, नेत्रपाल शाक्य, डॉ. सीपी शाक्य आदि बड़ी संख्या में कवि व श्रोता मौजूद रहे।