बहराइच के पांच शिक्षकों का हुआ लखनऊ में सम्मान
बहराइच के पांच शिक्षकों का हुआ लखनऊ में सम्मान
बहराइच।राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा योजना 2022-23 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जनपद बहराइच के पांच शिक्षकों को लखनऊ के रानी लक्ष्मीबाई इंटर कॉलेज के अमर शहीद कैप्टन मनोज कुमार पाण्डेय सभागार इंदिरा नगर लखनऊ में सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उप शिक्षा निदेशक डायट प्राचार्य अजय कुमार सिंह एवं संयुक्त शिक्षा निदेशक माध्यमिक शिक्षा ने इन शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र एवं मैडल देकर सम्मानित किया। ब्लॉक चित्तौरा से आंचल श्रीवास्तव, ब्लाक महसी से पूरनलाल चौधरी, ब्लॉक फखरपुर से मनोज गौर एवं सौरव सिंह और तजवापुर से राजेश पाण्डेय को इस सम्मान के लिय चयन किया गया था। जनपद बहराइच के नोडल पूरन लाल चौधरी ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा कक्षा 8 में अध्यनरत छात्र-छात्राओं के लिए राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना चलाई जा रही है। इसमें छात्र-छात्राओं को 48000 प्रदान किए जाते हैं। इसकी एक परीक्षा आयोजित की जाती है जिसमें उत्तीर्ण होने पर आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए छात्र-छात्राओं को यह छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। जनपद बहराइच के लिए 172 छात्र-छात्राओं के लिए यह कोटा आरक्षित है जिसके लिए वर्ष 2021-22 में 147 छात्रों ने परीक्षा दी थी जिसमें मात्र 29 छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए थे परंतु इस बार 1501 छात्र छात्राओं ने परीक्षा देकर के 153 बच्चों ने छात्रवृत्ति के लिए दावा ठोका है। जनपद की इस उपलब्धि के लिए ही इन अध्यापकों को लखनऊ में राज्य के सभी जनपदों से आए हुए शिक्षकों के साथ सम्मानित किया गया।