केके कॉलेज में सरदार पटेल जयंती समारोह कल* *प्रो. रामगोपाल यादव होंगे मुख्य अतिथि*
*केके कॉलेज में सरदार पटेल जयंती समारोह कल*
*प्रो. रामगोपाल यादव होंगे मुख्य अतिथि
*******************************
इटावा। स्वातंत्र्य समर के महान योद्धा, भारत की राष्ट्रीय एकता और अखंडता के अप्रतिम शिल्पकार, भारत रत्न, लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मोत्सव के पूर्व दिवस पर तीस अक्टूबर सोमवार को उ. प्र. सरदार पटेल विचार मंच के तत्वावधान में कर्मक्षेत्र महाविद्यालय के विशाल प्रांगण में सरदार पटेल जयंती समारोह का आयोजन किया गया है जिसमें समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव एवं राज्यसभा सांसद प्रो. रामगोपाल यादव मुख्य अतिथि तथा प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं टांडा ( अंबेडकर नगर )के विधायक श्री राममूर्ति वर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में पधार रहे हैं।
रविवार को .पटेलविचार मंच के पक्का तालाब स्थित कैंप कार्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता में कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए उत्तर प्रदेश सरदार पटेल विचार मंच के अध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक आशीष पटेल ( पूर्व सभासद ) ने बताया कि आज से तेईस वर्ष पूर्व कद्दावर समाजवादी नेता, युवा हृदय सम्राट प्रदेश के पूर्व मंत्री माननीय श्री शिवपाल सिंह यादव के अदम्य प्रयासों एवं सहयोग से पक्का तालाब चौराहा पर सरदार पटेल की मूर्ति स्थापित की गई थी, जिसके कृतज्ञता स्वरूप उनका कुर्मी समाज द्वारा ऐतिहासिक तलैया मैदान पर भव्या स्वागत सम्मान किया गया था। इसके बाद केके कॉलेज में आयोजित हुए सरदार पटेल जयंती समारोहों में माननीय शिवपाल सिंह यादव ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर राष्ट्र के नव निर्माण में लौह पुरुष सरदार पटेल के अविस्मरणीय योगदान का कई बार गौरवपूर्ण स्मरण किया। इस बार के सरदार पटेल जयंती समारोह में भारतीय संसद में अपने प्रखर, निष्पक्ष और नैतिकतापूर्ण उद्बोधनों की छाप छोड़ने वाले देश के आदर्श सांसद प्रो. रामगोपाल यादव जी का मुख्य अतिथि के रूप में हम सभी को गरिमामयी उद्बोधन प्राप्त होगा। उनके साथ हमारे कुर्मी समाज के सम्माननीय नेता और प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे श्री राममूर्ति वर्मा जी विशिष्ट अतिथि के रूप सरदार पटेल के बहुआयामी व्यक्तित्व पर चर्चा करेंगे। इसके अलावा युवा समाजवादी नेता तथा जिला सहकारी बैंक इटावा के अध्यक्ष एवं निदेशक आईसीए मान. आदित्य यादव अंकुर भैया, जिला पंचायत अध्यक्ष मान. अभिषेक यादव अंशुल तथा नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष मान. श्रीमती ज्योति संटू गुप्ता भी विशिष्ट अतिथि के रूप समारोह को मंचीय गरिमा प्रदान करेंगे। केके कॉलेज प्रबंध समिति के अध्यक्ष विजय शंकर वर्मा समारोह के स्वागताध्यक्ष तथा प्राचार्य डॉ. महेंद्र सिंह कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।
आशीष पटेल ने कहा कि प्रातः दस बजे से आरंभ होने वाले इस समारोह के मंचीय कार्यक्रम से पूर्व मुख्य अतिथि प्रो. राम गोपाल यादव जी द्वारा अन्य अतिथियों के साथ पक्का तालाब चौराहे पर स्थापित सरदार पटेल की मूर्ति पर माल्यार्पण किया जाएगा। इस समारोह में गरीब एवं कमजोर वर्ग की महिलाओं को सम्मानित कर उन्हें वस्त्र भेंट में दिए जायेंगे। आयोजन की भव्यता बढ़ाने के लिए कुर्मी समाज की महिलाओं द्वारा भारतीय लोक जीवन के पारंपरिक व्यंजनों के स्टॉल भी लगाए जायेंगे। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम आयोजन समिति एवं जुझारू व सक्रिय युवाओं के सहयोग से आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने नागरिकों से समारोह में समय से पधारने की अपील की है।
प्रेस वार्ता में देशराज वर्मा ,अतुल वर्मा डीसीबी मैनेजर,पूर्व सभासद विमल वर्मा,आशीष कोस्टा,अवनीश कुमार, डॉ समित वर्मा,विनय वर्मा आदि पटेल विचार मंच के लोग मौजूद रहे।।