*भरेह थाना अध्यक्ष के सख्त लहजे से अपराधियों के हौंसले मायूस*i
*भरेह थाना अध्यक्ष के सख्त लहजे से अपराधियों के हौंसले मायूस
– भरेह पुलिस के सख्त रवैये से अपराधियों में मची अफरा तफरी, पुलिस को संतुष्ट करने वाली जुगाड़ें नाकाम
चकरनगर/इटावा,29 अक्टूबर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सत्यपाल सिंह व पुलिस क्षेत्राधिकारी चकरनगर राकेश वशिष्ठ के कुशल निर्देशन में भरेह पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के गांवों में दविशें देकर दो वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। भारसाधक अधिकारी प्रीति सेंगर, उप निरीक्षक मोहम्मद शकील की वारंटियों के खिलाफ चल रही कार्यवाही युद्धस्तर पर लगातार जारी है। भरेह भारसाधक अधिकारी प्रीति सिंह सेंगर लगातार उप निरीक्षक मोहम्मद शकील के व हमराही बल के साथ मिलकर अपराध और अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाकर सिकंजा कसने का काम कर रहीं हैं, जिससे गांवों के तमाम अपराधियों में अफरा तफरी मची हुई है। बीते दिवसों में भी भारसाधक अधिकारी भरेह प्रीति सेंगर नें भरेह पुलिस द्वारा लगभग एक दर्जन वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। भरेह थाना क्षेत्र के अंतर्गत अपराधियों में सुश्री सेंगर, उप निरीक्षक मोहम्मद शकील व भरेह पुलिस टीम का भय व्याप्त है। आपको बताते चलें कि पुलिस को मुखबर द्वारा जैसे ही सूचना अलख सुबह मिली कि सुश्री सेंगर ने तत्काल हमराही फोर्स को तैयार कर दविश दी जिसमें दो वारंटियों को गिरफ्तार कर लिया गया जिसकी विधिक औपचारिकताएं पूरी कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रीति सिंह सेंगर, उप निरीक्षक मोहम्मद शकील, हेड कांस्टेबल विजय सिंह, व हेड कांस्टेबल सुमित कुमार शामिल थे। गिरफ्तार किए गए वारंटी का विवरण निम्न प्रकार है- संबंधित गैरजमानती वारंट न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय इटावा वाद संख्या 21/22 धारा 427, 506 आईपीसी बनाम विजय सिंह भदौरिया पुत्र सुल्तान सिंह भदौरिया उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम कांयछी, व दूसरा गैर जमानती वारंट न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय इटावा वाद संख्या 21/22 धारा 427, 506 आईपीसी बनाम शिवकुमार पुत्र सुल्तान सिंह उम्र 37 वर्ष निवासी ग्राम काँयछी थाना भरेह निवासियों को पकड़कर न्यायिक रियासत में भेज दिया गया है।इस कार्यवाही से जहां एक तरफ आम लोगों में शांति का वातावरण पैदा हुआ है तो वहीं अपराधी किस्म के लोगों में अफरा तफरी मची हुई है।