पंडोखर धाम में कोई फीस श्रद्धालुओं से नहीं लगती: पंडोखर सरकार

*हर सनातन धर्म का व्यक्ति अपने घरों की छत पर हनुमान जी का ध्वज लगाएं*जसवंत नगर की रामलीला मैदान में दूसरे दिन भी दरबार लगा

फोटो:- एक जिज्ञासु महिला की जिज्ञासा एक  पर्चा पर लिखकर बताते हुए पंडोखर सरकार महाराज
_______
जसवंतनगर(इटावा)।आध्यात्मिक और भविष्यवक्ता के रूप में देश भर में ख्यातिप्राप्त  गुरुशरण जी महाराज उर्फ पंडोखर सरकार  ने कहा है कि उनके पंडोखर धाम में कोई भी सनातन धर्म अनुयाई ,जिज्ञासु व्यक्ति आ सकता है। वहां किसी प्रकार की फीस या धन  नहीं  लिया जाता है। हो सकता है  कि वहां अपनी जिज्ञासा का ज्ञान करने के लिए  दिन और समय जरूर  ज्यादा व्यतीत  हों, क्योंकि वहां देश और विदेश से हजारों लोग पहुंचते हैं।
     पंडोखर सरकार यहां के रामलीला मैदान के खचाखच  भरे  प्रांगण में दूसरे दिन का अपना दरबार शुरू करते वक्त लोगों को अपने प्रवचनों से अभिसिंचित कर रहे थे।
    उन्होंने कहा कि हर सनातन धर्म  अनुयाई को  पवन पुत्र हनुमान जी महाराज की पूजा, अर्चना और हवन अवश्य करना चाहिए।हनुमान चालीसा  नित्य प्रति पढ़ना चाहिए और अपने घरों पर पवन पुत्र हनुमान जी का ध्वज अवश्य लगाना चाहिए। सनातन धर्म में हर परेशानियों का समाधान है। घर में हनुमान ध्वज लगाने और हवन करेने से अनेक व्याधियां स्वयं ही नहीं आतीं।
    दिव्य दरबार के द्वितीय दिवस शुक्रवार को भी पंडोखर सरकार  लोगों का पर्चा लिखकर उनकी समस्याओं के समाधान करने के उपाय तीन घंटे तक बताते रहे । 
     दरबार की शुरुआत उन्होंने हनुमान जी की पूजा अर्चना से की।उन्होंने कहा कि  मैं चमत्कार नहीं करता ,जो लोग सच्ची श्रद्धा रख दरबार में आते हैं ,उनका सटीक  परिचय निकालता हूं और उनकी कामनाऐं  अवश्य पूरी होती है। उन्होंने भीड़ में से कई दर्जनों की   जिज्ञासाएं  मंच पर बुलाकर और बताकर सब को हतप्रभ कर दिया।
          रामलीला समिति के प्रबंधक राजीव गुप्ता बबलू आदि ने उनका अभिनंदन पटका डालकर किया। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि और पंडोखर धाम ट्रस्ट के पदाधिकारी अजेंद्र गौर ने रामलीला समिति के अन्य पदाधिकारियों व सदस्यों को गुरु जी का आशीर्वाद दिलवाया।
दरबार में पहले दिन की अपेक्षा भीड़ ज्यादा उमड़ी थी।
*वेदव्रत गुप्ता
______

Related Articles

Back to top button