बेसिक स्कूलों के बच्चों ने योगासन और सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपनी प्रतिभा दिखाई
Madhav SandeshOctober 26, 2023
फोटो:- विजेता बच्चे एक साथ
______
जसवंतनगर (इटावा)।बेसिक शिक्षा परिषद के बैनर तले गुरुवार को एकदिवसीय ब्लाक स्तरीय योगासन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रतियोगिता का आयोजन ब्लाक संसाधन केंद्र जसवन्तनगर में किया गया।
डॉ राजेश कुमार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देशन में इसका आयोजन हुआ।
कार्यक्रमों का उद्घाटन अलकेश सकलेचा खण्ड शिक्षा अधिकार द्वारा मां सरस्वती की विधिवत पूजा अर्चना के उपरांत किया गया उन्होंने बच्चों के कार्यक्रमों को खूब सराहा। विशिष्ट अतिथि के रूप में मधुर श्रीवास्तव बेसिक शिक्षा प्रभारी अटेवा उपस्थित रहे। उन्होंने सभी विजेताओं खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।
समूह नृत्य में कन्या यूपीएस जसवन्तनगर की टीम विजेता घोषित हुई जबकि समूह गान में यूपीएस नगला छत्ते की बालिकाओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।योगासन एवं अंत्याक्षरी में यूपीएस धरवार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। एकांकी में यूपीएस जसवन्तनगर टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
योगासन में यूपीएस धरवार विजेता यूपीएस नगला छत्ते उपविजेता रही। प्रतियोगिता का सफल संचालन राजेश जादौन ब्लाक व्यायाम शिक्षक द्वारा किया गया।
निर्णायक की भूमिका बलबीर यादव, देवेंद्र कुमार, सत्यनारायण प्रसाद, प्रियंका सिंह ने निभाई। कार्यक्रम में लाली बहन, शिवानी ललिता, सुनीता ,योगेंद्र कुमार ,विमल कुमार हंसराज ,कैलाश नकुल ने सहयोग प्रदान किया। राजेश जादौन ने बताया कि शुक्रवार 27 अक्टूबर को यही विजेता प्रतिभागी जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में महात्मा ज्योतिबा फूले स्पोर्ट्स स्टेडियम में प्रतिभाग करेंगें ।
__
____
Madhav SandeshOctober 26, 2023