चौ सुघर सिंह फार्मेसी कॉलेज में हुआ स्पोर्ट्स मैराथन का आयोजन
*प्रबंध निदेशक अनुज मोंटी ने प्रज्वलित की मसाल
Madhav SandeshOctober 26, 2023
____
फोटो:- चौधरी सुघर सिंह फार्मेसी कॉलेज स्पोर्ट्स मैराथन की मसाल जलाते अनुज मोंटी यादव तथा विजेता खिलाड़ी एक साथ
____
जसवंतनगर(इटावा)।चौ सुघर सिंह फार्मेसी कॉलेज में बीफार्मा और डीफार्मा के छात्र छात्राओं के बीच वार्षिक स्पोर्ट्स मैराथन सप्ताह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कॉलेज के निदेशक डॉ राकेश सैनी ने बताया कि पूरे सप्ताह खेल कूद प्रतियोगिता के आयोजन के पश्चात अंतिम दिन का शुभारंभ चौ सुघर सिंह ग्रुप के प्रबंध निदेशक अनुज मोंटी यादव द्वारा मशाल जलाकर उसे मशालवाहक को सौंपकर किया गया।
सभी खेलों के फाइनलिस्ट खिलाड़ियों के बीच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इन खेलकूद प्रतियोगिताओं में बॉलीबॉल, बैडमिंटन, कैरम, शतरंज, कबड्डी, खो खो, रस्साकसी, दौड़, एवं अन्य कई तरह की प्रतियोगतायें हुई।
कबड्डी में बी फार्मा तृतीय वर्ष के छात्रों ने बाजी मारी तो वॉलीबॉल में डी फार्मा द्वितीय वर्ष के छात्रों ने अपना झंडा गाड़ा। शतरंज में नीलेश बी फार्मा चतुर्थ वर्ष, कैरम में विकास बी फार्मा प्रथम वर्ष एवं प्रियंका बी फार्मा द्वितीय वर्ष, आदि विजेता रहे।
इस मौके पर अनुज मोंटी यादव ने कहा छात्र छात्राओं के अध्ययन के माहौल के लिए खेल कूद का आयोजन होते रहना भी बहुत जरूरी है। और फार्मेसी के यह बच्चे अपनी पढ़ाई को लेके बहुत अधिक दबाब महसूस न करें इसलिए इनके बीच इन प्रतियोगताओ को कराने का निर्णय सराहनीय रहा। अंत मे सभी विजेताओं को मैडल और शील्ड देकर पुरुस्कृत किया गया। इस मौके पर प्राचार्य प्रदीप कुमार, एवं समस्त स्टाफ उपस्तिथ रहा।
*वेदव्रत गुप्ता
____
Madhav SandeshOctober 26, 2023