भरथना- कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत भरथना-पालीखुर्द मार्ग पर गुरुवार की सुबह पौने 7 बजे एक तेज रफ्तार छोटे-छोटे 15

भरथना- कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत भरथना-पालीखुर्द मार्ग पर गुरुवार की सुबह पौने 7 बजे एक तेज रफ्तार छोटे-छोटे 1 छात्र-छात्राओं से भरी स्कूल वैन अनियंत्रित होकर ग्राम बरुआ पाली के समीप ईंट भट्टा के सामने मार्ग किनारे बम्बा में पलट गई। वैन के पलटते ही स्कूली छात्र-छात्राओं में चीख-पुकार मच गई। इसी बीच वैन का चालक छात्र-छात्राओं को पलटी वैन में फंसा छोड़कर मौके से भाग जाने में सफल हो गया। आसपास खेतों पर मौजूद कृषकों व राहगीरों ने छात्र-छात्राओं की चीख पुकार सुन मौके पर पहुँचकर उन्हें बाहर निकाला। जिसमें पांच छात्र-छात्राएं घायल हो गए। जिन्हें उनके परिजनों को बुलाकर तत्काल इलाज के लिए चिकित्सालय भिजवाया गया। जिसमें एक छात्रा को गम्भीर अवस्था में जिला चिकित्सालय रिफर किया गया।

ग्राम बरूआ निवासी ग्रामीण विपिन कुमार ने बताया कि भरथना के मुहल्ला मोतीगंज पर संचालित आदर्श पब्लिक स्कूल के छोटे-छोटे 15 छात्र-छात्राओं से भरी एक तेज रफ्तार स्कूल वैन उस समय बम्बा में पलट गई, जब वैन चालक छात्र-छात्राओं की पहली सिफ्ट जल्दी स्कूल पहुँचाने के चक्कर मंे वैन को तेज रफ्तार से दौड़ा रहा था। इसी बीच वैन के सामने एक अज्ञात वाहन आ गया। जिसे देख वैन चालक हड़बड़ा गया और वैन अनियंत्रित होकर बम्बा में पलट गई। जिसके बाद चालक वैन में फंसे छात्र-छात्राओं को चीख-पुकार लगाते मौके पर ही छोड़कर भाग जाने में सफल हो गया।

उक्त घटना को देख और छात्र-छात्राओं की चीख-पुकार सुन आसपास खेतों पर मौजूद कृषक व राहगीर घटनास्थल पर दौड़ पड़े और स्कूल वैन में फंसे छात्रों को बाहर निकाला। मौजूद कृषकों व राहगीरों ने छात्र-छात्राओं के परिजनों से फोन पर सम्पर्क किया और मौके पर बुला लिया। साथ ही घायल रितिक पुत्र अनिल कुमार ग्राम नगला भूपे, कक्षा 9 की छात्रा कु० नेहा पुत्री सर्वेश कुमार ग्राम नगला अजय, कक्षा 6 की कु० नव्या 12 वर्ष पुत्री रमेश चन्द्र भानपुर सहित पांच छात्र-छात्राओं को इलाज हेतु चिकित्सालय भेजा गया। जिसमें एक छात्रा की हालत गम्भीर होने पर उसे जिला चिकित्सालय रिफर किया गया। वैन में सवार एक छात्र ने बताया कि वैन चालक छात्रों की पहली सिफ्ट स्कूल जल्दी पहुंचाने के चक्कर मे वैन को तेज रफ्तार से चला रहे थे। साथ ही मोबाइल फोन भी चला रहे थे। स्कूल वैन बम्बा में पलटने की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक सत्यपाल सिंह, तहसीलदार अशोक कुमार सिंह, भरथना पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुँच गये। जिन्होंने घटनास्थल का मौका मुआयना कर भरथना पुलिस को वैन कब्जे में लेने और वैन चालक की तलाश करने के निर्देश दिए है।

Related Articles

Back to top button