घर-घर बुखार से चारपाईयां बिछने पर राजपुर तमेंरी पहुंची,स्वास्थ्य विभाग की टीम

 * दो गांव में 80 सैंपल लिए गए

    फोटो:- स्वास्थ्य विभाग की टीम राजपूत कॉमेडी में मरीज को देखते हुए
जसवंतनगर(इटावा)। राजपुर तमेरी गांव में  वायरल तथा डेंगू का पजबरदस्त होने से  गांव में हाहाकार है।  कोई भी घर ऐसा नहीं है जहां चारपाई ना बिछी हो। गत बुधवार  को एक  32 वर्षीय युवक कृष्ण प्रताप सिंह पुत्र भारत सिंह जाटव की डेंगू की चपेट  से  मौत हो गई थी।  एक दर्जन से ज्यादा लोग विभिन्न रोगों से  ग्रस्त हो, इटावा , सैफई,आगरा, कानपुर इलाज करवा रहे हैं।
      स्वास्थ्य विभाग की टीम ग्राम राजपुर तमेरी पहुंच कर स्वास्थ्य एड देने में जुट गई है। 
     स्वयं डिप्टी सीएमओ डॉ यतेंद्र राजपूत, सीएचसी अधीक्षक डॉ सुशील कुमार, जिला मलेरिया टीम के डॉ विवेक गुप्ता, डॉ  ब्रजेंड्र   के अलावा  बीडीओ श्वेता गर्ग के निर्देशन में ब्लॉक के अधीनस्थ अधिकारी गांव में पहुंचकर एंटी मलेरिया लारवा दवा का पूरे गांव में छिड़काव कराया ।एक एक घर पर जाकर मरीजों को देखा।
    घरों में कूलरों का पानी  खाली कराया गया और गड्ढों को बंद कराया गया। 
   स्वास्थ्य विभाग की तरफ से  गांव लगाए गए कैंप में 40 मरीजो के  ब्लड सैंपल लिए गए ।पीड़ितों को दवा वितरण की गई। एक मरीज का हीमोग्लोबिन कम होने पर जिला अस्पताल भेजा गया। क्षेत्र के ही ग्राम दुर्गापुरा में  रोगों  के फैलने की जानकारी पर कैंप लगाकर 39 मरीज का ब्लड सैंपल लिया गया । 
क्या बोले जिम्मेदार
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ सुशील कुमार ने  बताया कि संचारी रोगों को लेकर स्वास्थ्य विभाग सक्रिय है।राजपुर तमेरी और दुर्गा पूरा गांवों में  एंटी लारवा दावा का छिड़काव और की कैंप लगाकर मरीजों के ब्लड सैंपल  लिए गए हैं।इन रोगों से बचाव के लिए  लोग अपने घरों के आसपास जलभराव न होने दें।
    *वेदव्रत गुप्ता

Related Articles

Back to top button