तीन दिवसीय जैन युवा संस्कार जागृति शिक्षण शिविर, 20 अक्तूबर से

जैन दर्शन विद्वानों का होगा समागम ,*बाल ब्रह्मचारी सुमत प्रकाश का आगमन होगा

 

फोटो:- जैन दर्शन के विद्वान पंडित सुमत प्रकाश “चंचल”
___
 जसवंतनगर(इटावा)। जसवंतनगर के जैन समाज के पुण्य से जैन धर्म को गहराई से रसास्वादन  का अभूतपूर्व अवसर इस बार  नगर में 20 अक्तूबर  शुक्रवार से आ रहा है। 
    अपनी ओजस्वी और मार्मिक शैली के लिए देश विदेश में विख्यात बाल ब्रह्मचारी पं. सुमतप्रकाश जी “खनियाधाना” नगर के श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर,जैन बाजार में 20 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक  आयोजित “जैन युवा संस्कार जागृति शिक्षण शिविर”में मौजूद रहेंगे। अनेकों  अन्य विद्वान भी इस शिविर में पधार रहे हैं। 
      शिविर दौरान अभिषेक, पूजन, स्वाध्याय, प्रवचन, सामूहिक क्लास के साथ-साथ स्मार्ट क्लास का भी आयोजन किया जाएगा।
 पं. सुमतप्रकाश जी,चर्चित का एक दशक बाद जसवन्तनगर आगमन हो रहा है। इससे जैन समाज उत्साहित है। 
   यह जानकारी जैन समाज के मीडिया प्रभारी आराध्या जैन ने देते हुए बताया है कि शिविर में नगर के साथ-साथ आसपास के क्षेत्र से भी काफी संख्या में जैन अनुयायियों के पहुंचने की उम्मीद की जा रही है जिससे आयोजक एवं व्यवस्थापक शिविर की तैयारी में जुटे हुए हैं। 
*वेदव्रत गुप्ता
___

Related Articles

Back to top button