बेसिक स्कूलों में शैक्षिक स्तर गुणवत्तापूर्ण बनाने को न्याय पंचायतों पर बैठकें
*सिरहौल में एबीएसए पहुंचे
Madhav SandeshOctober 17, 2023
फोटो:- सिरहौल स्कूल में बैठक करने पंहुचे एबीएसए अलकेश सकलेचा का स्वागत करते प्रधानाध्यापक गण
जसवंतनगर (इटावा) बेसिक स्कूलों की शैक्षिक गुणवत्ता को उच्च स्तर पर ले जाने, निपुण लक्ष्य हासिल करने और विद्यालयों को शैक्षिक स्तर गुणवत्ता पूर्ण बनाने के साथ ही विद्यार्थियों की शतप्रतिशत उपस्थित, उनकी ड्रेस आदि के वितरण आदि को सुचारू करने के लिए मंगलवार को जसवंत नगर क्षेत्र के सभी 10 न्याय पंचायतों के चुनिंदा स्कूलों में विशेष बैठकें आयोजित की गई।
इन बैठकों में उस न्याय पंचायत के अंतर्गत आने वाले बेसिक स्कूलों के सभी प्रधानाध्यापकों को विशेष तौर से बुलाया गया था।
इसी तरह की बैठक भीखनपुर न्याय पंचायत के प्राथमिक,/माध्यमिक स्कूल सिरहॉल में आयोजित की गई, जिसमें स्वयं खंड शिक्षा अधिकारी अलकेश सकलेचा मौजूद रहे।
श्री सकलेचा ने बैठक को संबोधित करते हुए प्रधानाध्यापकों से कहा कि सरकार की मंशा है कि प्रदेश में बेसिक शिक्षा का स्तर न केवल गुणवत्तापूर्ण हम लोग मिलकर बनाएं, बल्कि अभिभावकों के मन में यह विश्वास पैदा करें कि प्राइवेट और कॉन्वेंट स्कूलों की तुलना में गवर्नमेंट के बेसिक स्कूलों की पढ़ाई का स्तर बेहतर है ।
उन्होंने हर न्याय पंचायत के स्कूलों को निपुण स्तर का बनाने में सहयोग का आवाहन किया, ताकि जिले में जसवंत नगर ब्लॉक सबसे पहले निपुण श्रेणी का घोषित हो। उन्होंने समयबद्ध तरीके से 100% नामांकन ,साफ सुथरी ड्रेस, साफ सुथरा विद्यालय प्रांगण तथा उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षक की भी अपील की।
बैठक में न्याय पंचायत स्तर के पांच पांच स्कूलों की व्यवस्था देखने वाले राजवीर सिंह पी, अखिलेश कुमार सिरहौल ,नितिन कुमार और राघवेंद्र सिंह आदि भी उपस्थित रहे।
पूरे जनपद में इस तरह की बैठकर न्याय पंचायत स्तर पर आयोजित होगी और जिला विद्या जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने लगभग 100 बेसिक अधिकारियों और विशेषज्ञ अध्यापकों की इन बैठकों में ड्यूटी लगाई है
____
*वेदव्रत गुप्ता
Madhav SandeshOctober 17, 2023