इटावा! सफारी पार्क में 6 माह के मादा शावक की मौत
सफारी पार्क में लगातार काल के गाल में समा रहे वन्यजीव
3 माह में वन्य जीवों के लिये मौत का पार्क बना इटावा सफारी पार्क
महज 100 दिन में इटावा सफारी पार्क में अलग अलग 11 वन्य जीवो की रहस्यमय ढंग से हो चुकी मौतें
अब इटावा सफारी पार्क में छः माह की मादा तेंदुए की मौत से हड़कंप
15 मई 2023 को सामाजिक वानिकी वन प्रभाग बिजनौर से रेस्क्यू करके लाई गई थी 15 दिन की मादा तेंदुआ शावक
19 सितंबर को डायरिया से हुई थी ग्रसित, 13 अक्तूबर से बिगड़ी थी हालत
इटावा सफारी पार्क प्रबंधन ने की मौत की पुष्टि
लगातार हो रही वन्यजीवों की मौत के बाद सपा मुखिया अखिलेश यादव भी सफारी पार्क प्रबंधन की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर चुके है।