गणेशयात्रा की झांकियों को पुलिस ने दौड़वाया, गणेश जी डेढ़ घंटे पीछे चले
*श्रद्धालु ढंग से नहीं देख सके झांकियां *आखिर किस जल्द बाजी में थी पुलिस
Madhav SandeshOctober 13, 2023
_____
जसवंतनगर(इटावा)। कई दिन की मेहनत और लाखों रुपए खर्च कर गुरुवार रात निकाली गई गणेश शोभा यात्रा में पुलिस के रवैए से लोग झांकियों के दर्शन ठीक से नहीं कर सके। हालत यह रही कि समापन स्थल बिलइया मठ पर दो दर्जन झांकियां डेढ़ घंटा पहले गणेश रथ के आगमन से पहले ही पहुंच गईं।
गणेश शोभा यात्रा समिति के एक प्रवक्ता ने बताया कि हमने शोभायात्रा रात 3:00 बजे तक निकालने की अनुमति ली थी। मगर स्थानीय पुलिस प्रशासन खास तौर से कस्बा चौकी इंचार्ज ने शोभा यात्रा निकालने से पूर्व ही दबाव बनाना शुरू कर दिया था कि 1:00 बजे शोभायात्रा समाप्त कर दी जाए। उसके लिए समिति के सदस्यों को शोभा यात्रा निकालने से पूर्व थाने में दबाव बनाया गया था। ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था।
गणेश शोभा यात्रा अपने निश्चित समय सायं 7 बजे आरंभ हुई थी और उसके आगे आगे दो दर्जन झांकियां तथा प्रदर्शन झांकियां चलना आरंभ हुई। इनमें प्रदर्शन झांकियां रुक-रुक कर 10 और 15- 15 मिनट का अपना प्रदर्शन कर रही थी, मगर कस्बा चौकी इंचार्ज और उसके फोर्स ने यह प्रदर्शन नहीं होने दिए। झांकियां को जबरदस्ती आगे बढ़ना और तेज भगवाना शुरू कर दिया। जब गणेश भगवान की झांकी बाजार में थी, उसे समय सारी झांकियां को पुलिस भगा भगा कर बस स्टैंड पार करा चुकी थी। इसके बाद शोभा यात्रा जब आगे बढ़ी, तो पुलिस का रवैया यही रहा और उसने 1 बजे ही सारी झांकियों को तेजी से बढवाकर बिलैया मठ पर पहुंचा दिया, जबकि गणेश जी की झांकी 400 मीटर पीछे अकेली ही पहुंची थी।
थाना पुलिस के इस रवैया से गणेश शोभा यात्रा समिति में भरी रोष है। नगर में आगामी दिनों में राम बारात, शंकर बारात और जवारे यात्रा निकलने वाले हैं। पुलिस का यही रवैया रहा तो श्रद्धालु लोग भगवान की झांकियां का ढंग से दर्शन नहीं कर सकेंगे। इस बात की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर करने की तैयारी है।
*वेदव्रत गुप्ता
_____
Madhav SandeshOctober 13, 2023