मासूम बहनों की हत्यारिन के प्रेमी को पुलिस ने षड्यंत्र में गिरफ्तार किया
*उसी ने बड़ी बहन को उकसाया था

फोटो:- गिरफ्तार किया गया प्रेमी अमन पुलिस के साथ
_____
जसवंतनगर (इटावा)। बलरई इलाके के बहादुरपुर गांव में कुल्हाड़ी प्रहार से मार दी गईं दो मासूम बच्चियों की हत्यारिन सगी बहन के प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है ।
गिरफ्तार प्रेमी को षड्यंत्र रचकर सगी बहनों की हत्या के लिये उकसाने के आरोप में जेल भेजा गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार के निर्देश पर थाना बलरई के प्रभारी निरीक्षक अनिल मणि त्रिपाठी द्वारा इस प्रेमी युवक अमन (20 वर्ष) पुत्र रामानुज निवासी ग्राम खा का बाग थाना, बलरई की गिरफ्तारी, बीती रात 12 बजे के आसपास अंडावली मोड के पास से उस समय की गई,जब वह फरार होने की तैयारी में था।
ज्ञातव्य है कि जयवीर सिंह पाल पुत्र बारे लाल निवासी ग्राम बहादुरपुर की दो मासूम बेटियों सिल्पी (07 वर्ष) और रोशनी(05 वर्ष)की गले पर कुल्हाड़ी से चोट पहुंचाकर इनकी सगी बड़ी बहन ने 8 अक्तूबर की शाम 6 बजे के करीब हत्या उस समय कर दी थी, जब घर पर कोई नहीं था।
बड़ी बहन इस बात से कुपित थी कि उसकी इन छोटी बहनों ने उसके प्रेम चक्कर की शिकायत उसके घर में कर दी थी।
प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस गिरफ्तारी का विवरण देते वरिष्ठ पुलिस कप्तान ने बताया कि गिरफ्तार की जा चुकी मुख्य आरोपी बहन ने स्वीकार किया है कि उसके प्रेमी ने उसे दोनों बहनों की हत्या करने के लिए उकसाया था।
उल्लेखनीय है कि दोनों मासूम की हत्या के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर अतुल प्रधान की अगुवाई में दो टीमें बनाई थी, जिन्होंने 12 घंटे के अंदर घटना का राजफास करते हुए मुख्य आरोपी बहन को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार अमन को धारा 115/120 में जेल भेजा गया है।
*वेदव्रत गुप्ता
_____