सर मदनलाल ग्रुप का ए.के.टी.यू का परीक्षा परिणाम रहा 100%

*मोहम्मद आकिब और पूजा राजपूत रही टॉप

फोटो:-सर मदन लाल ग्रुप ऑफ़ एजूकेशन के छठवें सेमेस्टर के टॉपर्स एक साथ
इटावा,7 अक्टूबर। सर मदनलाल ग्रुप आफ इन्स्टीट्यूशन्स, इटावा में अध्ययनरत् बी फार्मा के छठवें सेमेस्टर के छात्रों ने एक बार फिर अपने शानदार परिणाम से अपनी श्रेष्ठता साबित कार्तिक करते संस्थान का नाम गौरवान्वित किया है।
 संस्था के डायरेक्टर डा उमा शंकर शर्मा ने बताया है कि ए.के.टी.यू. लखनऊ द्वारा घोषित बी.फार्मा  के छटवें सेमेस्टर का संस्था का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहा है।
इस सेमेस्टर में मुहम्मद आक़िब ने 81.17 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम, पूजा राजपूत ने 80.35 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय, स्तुति श्रीवास्तव ने 79.41 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय, अंशुल कुमार ने 79.05 प्रतिशत अंकों के साथ चतुर्थ, आकांक्षा तोमर ने 78.94 प्रतिशत अंकों के साथ पंचम्, अभिनय तिवारी ने 78.82 प्रतिशत अंकों के साथ छटवां, कृष्णकान्त पालीवाल ने 77.52 प्रतिशत अंकों के साथ सातवां, खुशी राजपूत, कु0 साक्षी एवं उत्कृश द्विवेदी ने 75.88 प्रतिशत अंकों के साथ आठवां, श्रुति सक्सेना ने 75.64 प्रतिशत अंकों के साथ नवां एवं अमन कुमार ने 74.23 प्रतिशत अंकों के साथ दसवां स्थान प्राप्त किया है।
     सर मदनलाल ग्रुप के चेयरमैन डा. विवेक यादव ने इस शानदार परिणाम के लिए संस्था के डायरेक्टर डा उमाशंकर शर्मा, व समस्त स्टाफ को बधाई दी एवं सभी छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।
____
*वेदव्रत गुप्ता
____

Related Articles

Back to top button