चौ सुघरसिंह ग्रुप के नर्सिंग स्टूडेंट्स ने जिले के टॉप 3 स्थानों पर जमाया कब्जा
*वैष्णवी,छाया,प्रिया डिस्ट्रिक्ट टॉप
Madhav SandeshOctober 7, 2023
____
फोटो:- जिले और कालेज के नर्सिंग टॉपर्स के साथ चौधरी सुघर सिंह संस्थान के प्रबंध निदेशक अनुज मोंटी यादव
जसवंतनगर (इटावा)। परीक्षा परिणामों के जरिए अपने संस्थान का परचम लहराने वाले चौ सुघर सिंह ग्रुप ऑफ़ एजुकेशन के नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कॉलेज के बी.एससी नर्सिंग प्रथम सेमेस्टर का घोषित परीक्षाफल इस बार काफी उत्कृष्ट रहा है। कॉलेज के तीन स्टूडेंट्स ने पूरे इटावा जनपद में परचम फहराते हुए टॉप स्थान प्राप्त किये है। ।
कालेज की निदेशक रीमा शर्मा ने बताया है कि कॉलेज के बी.एससी नर्सिंग के प्रथम सेमेस्टर का परीक्षाफल शनिवार कोअटल बिहारी यूनिवर्सिटी लखनऊ द्वारा घोषित किया गया।
कॉलेज की छात्रा वैष्णवी ने 82 प्रतिशत अंकों के साथ जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया,जबकि छाया ने 82 प्रतिशत अंकों के साथ जिले में दूसरा स्थान, इसके अतिरिक्त प्रिया ने 80 प्रतिशत अंको के साथ जिले में तीसरा टॉप स्थान पाया है।
शिप्ति शाक्य व शिवम ने 78.80 प्रतिशत अंकों के साथ उत्कृष्ट परीक्षाफल देकर कॉलेज के टॉप फाइव में अपनी जगह बनाई है। रीमा शर्मा ने गर्व के साथ कहा है कि कॉलेज ने परीक्षाफल में इस बार जो इतिहास रचा है उसे कायम रखा जाएगा।
कॉलेज के प्रबंध निदेशक अनुज मोंटी यादव ने टॉपर्स को सम्मानित करते उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह परीक्षाफल हमे प्रोत्साहित करने वाला है कि वह एक ऐसे कॉलेज को बनाने में सफल हुए है, जो ऐसे बच्चों का निर्माण कर रहा है जो कॉलेज को न सिर्फ जिले में बल्कि प्रदेश में भी पहचान दिला रहे हैं। वह और संस्था गौरवान्वित महसूस कर रही है। उन्होंने नर्सिंग निदेशक और उनके स्टाफ को परीक्षाफल के लिए बधाई दी।
इस मौके पर कॉलेज से सुरेंद्र शर्मा एवं समस्त स्टाफ उपस्तिथ रहे।
__
*वेदव्रत गुप्ता
Madhav SandeshOctober 7, 2023