लुधपुरा सिद्ध पीठ हनुमान मंदिर पर आदित्य यादव का  हुआ अभिनंदन ____

*मंदिर के संरक्षक घोषित *मंदिर के उत्थान में सहयोग का वादा 

फोटो:-  सिद्ध पीठ हनुमान मंदिर लुधपुरा पर आदित्य यादव का अभिनंदन किया जाता हुआ
____
____
जसवंतनगर (इटावा)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और विधायक शिवपाल सिंह यादव के सुपुत्र तथा जिला सहकारी बैंक के इटावा के अध्यक्ष आदित्य यादव अंकुर का  शनिवार को यहां लुधपुरा स्थित प्राचीन सिद्ध पीठ हनुमान मंदिर के प्रांगण में भव्य अभिनंदन किया गया। लोग मंदिर के संरक्षक के रूप में उनकी उपस्थिति से काफी खुश और उत्साहित थे।

   
 इस अवसर पर अपने संबोधन में आदित्य यादव ने कहा कि जसवंत नगर क्षेत्र का विकास शिवपाल सिंह यादव की प्राथमिकताओं में शुमार है। सपा की सत्ता के दौरान जसवंत नगर में विकास कामों  की झड़ी लगा दी गई थी। इसी वजह से आज जसवंत नगर विधानसभा अन्य विधानसभाओं की तुलना में सर्वश्रेष्ठ विधान सभाओं में गिनी जाती जाती है।
   उन्होंने कहा कि यह  सिद्ध पीठ हनुमान मंदिर हम सब का आराध्य मंदिर है। यहां हर वर्ष नवदुर्गों में तथा हनुमान जयंती पर अनेक कार्यक्रम आयोजित होते है । बड़ी संख्या में श्रद्धालु और भक्त आते हैं, इसलिए इस मंदिर के विकास में हम सहयोग करते रहे हैं और सदैव करेंगे। उन्होंने गठित की गई नई कमेटी से वायदा किया कि मंदिर के उत्थान में किसी भी प्रकार की बाधा या कमी नहीं आने दी जाएगी।
    इस अवसर पर हनुमंत यादव, सुभाष गुप्ता,प्रमोद कुमार गुप्ता, देवेंद्र यादव, रघुवीर सिंह यादव,  विधायक प्रतिनिधि ठाकुर अजेंद्र सिंह गौर, पूर्व ब्लाक प्रमुख अनुज मोंटी यादव, सर्वेश कुमार शाक्य, मुकेश कुमार, गोपाल गुप्ता के अलावा नगर पालिका जसवंत नगर के कई सभासद और बड़ी संख्या में  श्रद्धालुजन मौजूद थे।
___
*वेदव्रत गुप्ता
__

Related Articles

Back to top button