भरथना- स्थानीय प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने नगर क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित प्राइवेट चिकित्सालयों में

छापामार कार्यवाही की। जहाँ पर एक गेस्ट हाउस के ऊपर स्थित कमरे में ऑपरेशन थियेटर, तो नीचे अस्पताल संचालित पाया गया। छापेमारी के दौरान दो चिकित्सालयों को सीज किया गया, वहीं दो अस्पताल के संचालकों को अस्पताल सम्बन्धी दस्तावेज गुरुवार को प्रातः 10 बजे तक उपलब्ध कराये जाने के आदेश दिए गए। प्रशासन द्वारा की गई छापामार कार्यवाही से क्षेत्र में पूरे दिन हडकम्प मचा रहा।

बीते बुधवार की दोपहर उपजिलाधिकारी कुमार सत्यम जीत व स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अधीक्षक डा0 अमित दीक्षित को नगर क्षेत्र में मानक पूरे किए बगैर कुछ प्राइवेट चिकित्सालयों के संचालित होने की जानकारी मिली, तो वह अपनी टीम के साथ भरथना-इटावा मार्ग पर कृष्णा नगर स्थित एक मैरिज होम में संचालित एक हॉस्पिटल में पहुंचे, जहाँ पर चिकित्सालय के अन्दर सारा फर्नीचर, ऑफिस, मेडिकल कक्ष, वार्ड कक्ष बने हुए थे। वहाँ दो महिलाएं, एक पुरुष मौजूद थे। छापेमारी के दौरान टीम को मैरिज होम के निचले हिस्से में तो चिकित्सालय संचालित मिला। टीम ने जब मैरिज होम के ऊपर बने कमरों को खुलवाया, उन कमरों में से एक कमरे में ऑपरेशन थिएटर व ऑपरेशन के दौरान प्रयोग में लाई जाने वाली अंग्रेजी दवाइयां, इंजेक्शन, ऑपरेशन में प्रयोग होने वाले औजार और ऑक्सीजन सिलेंडर सहित अन्य सामान मौजूद पाया। जबकि साथ वाले कमरे में 3 बैड पड़े हुए थे। टीम ने कार्यवाही करते हुए चिकित्सालय के संचालक को सम्बन्धित सभी दस्तावेज के साथ उपजिलाधिकारी कार्यालय में उपस्थित होने के आदेश दिये गये।

Related Articles

Back to top button