
भरथना (रिपोर्ट- तनुज श्रीवास्तव, 9720063658)- शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व पर ऊँ श्री पागलबाबा गंगासागर धाम मोढी पर भव्य व ऐतिहासिक श्री नवदुर्गा पूजा महोत्सव एवं पागल बाबा जन्मोत्सव का आयोजन आगामी 14 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक किया जायेगा। जिसमें प्रतिदिन माँ जगतजननी जगदम्बा के विभिन्न स्वरूपों के दर्शन के साथ पूजन-अर्चन व संगीतमयी ध्वनियों पर आरती आदि धार्मिक अनुष्ठान सम्पन्न होगें।
उक्त आशय की जानकारी ऊँ श्री पागलबाबा गंगासागर धाम मोढी के मुख्य न्यासी/कार्यक्रम संयोजक श्याम सुन्दर चौरसिया ने देते हुए बताया कि शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व पर विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी 14 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक भव्य व आकर्षक साज-सज्जायुक्त प्रांगण में श्री नवदुर्गा पूजा महोत्सव एवं पागल बाबा जन्मोत्सव मनाया जायेगा। जिसमें 14 अक्टूबर को कलश यात्रा के साथ प्रतिदिन माँ दुर्गा के विभिन्न स्वरूपों के दर्शन व 20 अक्टूबर को पागलबाबा जन्मोत्सव व 22 अक्टूबर को 108 कन्याभोज व छप्पन भोग का आयोजन किया जायेगा तथा 24 अक्टूबर को माँ के सभी स्वरूपों की प्रतिमाओं का विसर्जन व प्रसाद वितरण कराया जायेगा। उन्होंने नगर व क्षेत्र के समस्त धर्मप्रेमी महिला-पुरूषों से उक्त धार्मिक अनुष्ठान में सहभागिता करके पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील की है।