इटावा! वनों एवं वन्यजीवों के संरक्षण एवं सवर्धन हेतु जन जागृति उत्पन्न करने के उद्देश्य से वन्य प्राणि सप्ताह का आयोजन दिनांक 01 अक्टूबर से इटावा सफारी पार्क में किया गया। इटावा सफारी पार्क की निदेशक श्रीमती दीक्षा भण्डारी के निर्देशन में वन्य प्राणि सप्ताह के चौथे दिन 4 अक्टूबर को पंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता सीनियर व जूनियर दो वर्गो में आयोजित की गयी। जिसमें सुदिति ग्लोबल एकेडमी, अर्चना मैमोरियल, नारायण कालेज ऑफ सांइस एण्ड आर्ट्स, संत विवेकानन्द सीनियर सेकेण्ड्री पब्लिक स्कूल, पानकुंअर इण्टरनेशनल स्कूल, पुलिस मार्डन स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल, सेविन हिल्स इण्टर कालेज समेत जनपद के अन्य कई विद्यालयों के लगभग 90 छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया। मौके पर सफारी पार्क के उप निदेशक जयप्रकाश सिंह, क्षेत्रीय वन अधिकारी रूपेश श्रीवास्तव, बायोलॉजिस्ट बी0एन0 सिंह, फील्डसुपरवाइजर श्रीप्रकाश शुक्ला, शशांक पटेल, अशोक शाक्य आदि उपस्थित रहे। इसके साथ ही 5 से 7 अक्टूबर तक विविध कार्यक्रम आयोजित कराए जाते रहेंगे।

 

Related Articles

Back to top button