प्रधानाध्यापक अपहरण कांड के दो और बदमाश पुलिस वर्दी में दबोचे
*गिरफ्तारी को लेकर 15 हजार का इनाम मिला * लूटी गई बाइक समेत दो तमंचे बरामद, 4200 रुपए भी मिले
फोटो:-अपहरण कांड के पकड़े गए बदमाश बाइकों समेत
____
______
जसवंतनगर (इटावा)। कुंजपुरा गांव के प्राथमिक विद्यालय में पढ़ाने वाले प्रधानाध्यापक का अपहरण कर 22 अगस्त,2023 को उनके घर से50 हजार रुपयों की राशि फिरौती के रूप में वसूलने वाले बदमाशों के गैंग के दो अन्य सदस्यों को जसवंत नगर पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। इन गिरफ्तारियां को लेकर वरिष्ठ पुरुष कप्तान इटावा ने जसवंत नगर थाना प्रभारी और उनकी टीम को₹15000 नकद इनाम देने की घोषणा की है।
प्रधानाध्यापक अपहरण कांड का मुख्य अभियुक्त पुलिस द्वारा पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। पकड़े गए इन दोनो अभियुक्तों से 315 बोर के दो तमंचा, कई जिंदा कारतूस, प्रधानाध्यापक से छीनी गई उसकी उसकी हीरो मोटरसाइकिल, एक पुलिस वर्दी तथा नगद 4200 बरामद हुए हैं।
अभियुक्तों से पुलिस ने एक अन्य मोटरसाइकिल सुपर स्प्लेंडर भी बरामद की है।
पकड़े गए अभियुक्तों में मनीष कुमार(30 वर्ष) पुत्र रामनारायण निवासी ग्राम निलोई, थाना जसवंत नगर तथा प्रभात कुमार(30 वर्ष) पुत्र महेश चंद्र निवासी ग्राम उगनपुरा थाना बाह ,जिला आगरा शामिल हैं।
थाना प्रभारी जसवंतनगर मुकेश कुमार सोलंकी ने बताया है कि वह स्वयं और उप निरीक्षक हेमंत सोलंकी मय फोर्स के साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देश पर शनिवार रात क्षेत्र में चेकिंग अभियान और गश्त पर थे कि तभी पाथकपुरा से नगला मर्दान जाने वाले मार्ग पर रविवार सुबह दो मोटरसाइकिलों पर सवार बदमाश पुलिस को देखकर भागने लगे, जिन्हें बाद में घेराबंदी करके दबोच लिया गया। पकड़े गई बदमाश मनीष कुमार और प्रभात कुमार थे। इन दोनों बदमाशों से जो 4200 की धनराशि बरामद हुई है, वह इन्होंने परसों हुआ गांव में 25 जुलाई को जो चोरी की घटना घटित की थी, उसके जेवरात 40 हजार राशि में ट्रक ड्राइवर्स को बेचे थे, उन्हीं में से बचे रुपए हैं।
जसवंतनगर पुलिस ने बरामद बदमाशों की बाइक को सीज करते दोनों बदमाशों को जेल भेजा है।
___
*वेदव्रत गुप्ता
____