क्या मा0 सांसद जी,ध्यान देंगे कि फर्रुखाबाद रेलवे फाटक पर बने *क्या मा0 सांसद जी,ध्यान देंगे कि फर्रुखाबाद रेलवे फाटक पर बने एफ ओ बी पुल पर लगभग दो वर्ष बीत जाने के बाद जहां से प्रतिदिन हजारों लोग निकलते है वहां पर सफाई नही होना। स्वच्छता अभियान मखौल बना है? (उदय भान सिंह

* यादव)*

*इटावा* शहर के फर्रुखाबाद रेलवे क्रॉसिंग पर बने एफ ओ बी पुल जब से चालू हुआ है लगभग दो वर्ष बीत जाने के बाद जहां से प्रतिदिन हजारों लोग निकलते हो वहां सफाई नही हुई है वहां पर गंदगी के कारण निकलने में नागरिकों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है लेकिन रेलवे प्रशासन का इस पुल पर कोई ध्यान ही नही है और रेलवे को अपनी जिम्मेदारी का अहसास भी नही है।
फर्रुखाबाद फाटक पर बने एफ ओ बी पुल पर व्याप्त गंदगी को लेकर *जिला समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता उदय भान सिंह यादव* ने मा0 सांसद जी, इटावा व रेलवे प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा कि एफ ओ बी पुल बने लगभग दो वर्ष होने के बाद सफाई न होना ये दर्शाता है कि जो सफाई अभियान चलाया जा रहा था। वह मात्र दिखावे के साथ केवल मीडिया में फोटो शूट दिखाई देता रहा है। सफाई की जिम्मेदारी रेलवे लेने को तैयार नही है तब सफाई कैसे होगी और गंदगी से निजात तो दूर गंदगी बढ़ती ही जाएगी।और आम जनमानस गन्दगी से निकलने को मजबूर है। एफ ओ बी पुल पर लगभग दो वर्ष बीत जाने के बाद जहां से प्रतिदिन हजारों लोग निकलते है वहां पर सफाई नही होना। स्वच्छता अभियान मखौल बना है? (उदय भान सिंह यादव)*

*इटावा* शहर के फर्रुखाबाद रेलवे क्रॉसिंग पर बने एफ ओ बी पुल जब से चालू हुआ है लगभग दो वर्ष बीत जाने के बाद जहां से प्रतिदिन हजारों लोग निकलते हो वहां सफाई नही हुई है वहां पर गंदगी के कारण निकलने में नागरिकों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है लेकिन रेलवे प्रशासन का इस पुल पर कोई ध्यान ही नही है और रेलवे को अपनी जिम्मेदारी का अहसास भी नही है।
फर्रुखाबाद फाटक पर बने एफ ओ बी पुल पर व्याप्त गंदगी को लेकर *जिला समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता उदय भान सिंह यादव* ने मा0 सांसद जी, इटावा व रेलवे प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा कि एफ ओ बी पुल बने लगभग दो वर्ष होने के बाद सफाई न होना ये दर्शाता है कि जो सफाई अभियान चलाया जा रहा था। वह मात्र दिखावे के साथ केवल मीडिया में फोटो शूट दिखाई देता रहा है। सफाई की जिम्मेदारी रेलवे लेने को तैयार नही है तब सफाई कैसे होगी और गंदगी से निजात तो दूर गंदगी बढ़ती ही जाएगी।और आम जनमानस गन्दगी से निकलने को मजबूर है।

Related Articles

Back to top button