राष्ट्रीय ध्वजों,मजहबी झंडों और डीजे के ध्वनियों के साथ निकला जुलूसे मोहम्मदी
Madhav SandeshSeptember 28, 2023
फोटो:- जसवंत नगर में जुलूसे मोहम्मदी की सदारत करते मौलाना कमालुद्दीन अशरफी, जुलूस में कतार बद्ध चलते मदरसे के बच्चे तथा डीजे की धुन पर तिरंगे के साथ चलते मोमिन भाई
____
जसवंतनगर(इटावा),27 सितंबर। पैगंबर ए इस्लाम मोहम्मद सल्लल्लाहु वसल्लम के यौमे विलादत, ईद मीलादुन्नबी के मौके पर नगर में जुलूस-ए-मुहम्मदी बड़े ही अदबो एहतराम के साथ सरकार की आमद मरहबा, अर्श का दूल्हा आया है के नारों के साथ निकला।
जुलूस नगर की सड़कों पर जब निकला तो अंजुमनों ने डीजे साउंड्स , राष्ट्रीय ध्वजों और मजहबी झंडों को जोशो खरोश के साथ लहराते भाग लिया। कस्बा के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों के मोहमडनों ने जुलूस में अपनी आमद की।
जुलूस को मदरसा मिबाहुल उलूम सराय खाम से इटावा ईदगाह के इमाम मौलाना कमालुद्दीन अशरफी साहब ने हाफिजों,मौलानाओं के साथ हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।
गया जुलूस
इससे पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष सत्यनारायण शंखवार के अलावा डा॰ ब्रजेश चन्द्र यादव, अजेन्द्र सिंह गौर, आदि के अलावा सभासदगणों ने शिरकत की। साथ ही पालिकाध्यक्ष ने हाजी हाजी जनों को शॉल ओढाकर सम्मानित किया।
नगर की सड़कें “सरकार की आमद मरहबा की सदाओं” से जमकर गूंजने लगीं। मदरसा के छोटे छोटे बच्चे पगड़ी लगाए, झंडे फहराते कतारबद्ध अनुशासन के साथ अपनी अलग छटा बिखेर रहे थे। जुलूस में युवाओं का जोशो खरोस बयान कर रहा था कि वह ईद मिलादुन्नबी यानी मोहम्मद मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर बहुत ही खुश किस्मत है कि वह उनकी आमद के जुलूस के हमसफर हैं। हर किसी के सर पर टोपी या पगड़ी थी और झंडे हाथ में थे।
“बारह रबीउलअव्वल” के इस जुलूस में शीशगरान ,सराय खाम,कटरा,गुलाब बाड़ी,कटरा बिल्लोचियाँ लुधपुरा, बीच की पट्टी आदि के मोमिन बकायदा अपने साथ चल रहे थे। नगर की प्रमुख सड़कों से घूमता हुआ जब जश्ने जुलूस लुधपुरा पहुंचा, तो जबरदस्त इस्तकबाल हाजी सलीम, हाजी शमीम, असलम आदि द्वारा सैकड़ों लोगों के साथ किया गया।
प्रशासन के अधिकारी उपजिलाधिकारी कौशल कुमार, क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान, थाना प्रभारी मुकेश कुमार सोलंकी आदि भारी पुलिस बल के साथ पैदल ही चल रहे थे।
जुलूस के साथ मौलाना कारी साहब,हाफिज शमीउद्दीन,मोहम्मद नबी,पूर्व सभासद मोहम्मद जहीर, हाजी मोहम्मद अहसान, मजरुल्लाह लड्डन,राशिद सिद्दीकी,शाहबुद्दीन कुरेशी शब्बीर हुसैन,रसीद जफर, सभासद मोहम्मद फारुख, मोहम्मद फैजान, बिलाल अहमद, जाहिद भाई, सऊब हुसैन,हाजी रशीद,सलीम आलू आढती
ईदगाह ईमाम जसवंत नगर हाफिज समीउद्दीन के साथ मुस्लिम तंजीमों में सूफी खानकाह संगठन के सर्वरा चौधरी मुख्तार मसूरी, इरशाद मंसूरी, ऑल इंडिया उलेमा मशाइख बोर्ड के शहर अध्यक्ष अब्दुल्ला, दावत-ए-इस्लामी हिंद फैजाने अख्तर के समस्त पदाधिकारी, जमील कुरैशी, जावेद खान, मोहम्मद अजीमुल्ला खान, मास्टर इकरार अहमद, , मोहम्मद हाशिम खान, इमरान वारसी, के साथ हजारों लोग उपास्थित रहे। जुलूस ए मोहम्मदी में इटावा के पेश इमाम मौलाना कमालुद्दीन अशरफी ने प्रमुख, प्रमुख स्थानों पर नूरानी और रूहानी तकरीरियों से देश में अमन बहाली की दुआ की। नगर में कई स्थानों जुलूसे मोहम्मदी का जोरदार इस्तकबाल किया गया।
_____वेदव्रत गुप्ता
Madhav SandeshSeptember 28, 2023