खेलों के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित हो: आदित्य यादव

_____     * पुरुस्कार वितरण के साथ-साथ  खिलाड़ियों को दी शुभकामनाएं

फोटो:- युवक समारोह में संबोधित करते आदित्य यादव अंकुर उनका सम्मान किया जाता हुआ तथा चैंपियंस को पुरस्कार देते आदित्य यादव
___
    जसवंतनगर/सैफई (इटावा)। समाजवादी पार्टी के युवा आयकॉन नेता और जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष आदित्य यादव अंकुर ने सरकार से मांग की है कि वह युवकों में खेल प्रतिभा जागृत करने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों को भी बढ़ावा दे, क्योंकि सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन से आपसी मेल मिलाप और प्रतिस्पर्धा बढ़ती है।

   श्री यादव बुधवार को मेजर ध्यानचंद स्टेडियम सैफई में आयोजित की गई 68वें माध्यमिक स्कूलों के युवक समारोह के समापन में पुरस्कार वितरण के बाद संबोधित कर रहे थे।
    उन्होंने कहा कि सरकारों का यह रवैया बहुत गलत है कि वह नए-नए स्टेडियमों को तो बनवाकर अपनी सफलता का श्रेय का ढोल बजाती है, मगर सैफई में बने मेजर ध्यानचंद स्टेडियम, चंदगी राम स्टेडियम और अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम आदि  बुरी तरह उपेक्षा कर रही है। 
   उन्होंने कहा कि नेताजी मुलायम सिंह यादव ,पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और शिवपाल सिंह यादव ने सैफई में जो खेल सुविधाएं उपलब्ध कराई थी, उनसे पूरे प्रदेश को खेल प्रतिभाएं हासिल होती और यही  प्रतिभाएं राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश को गौरवान्वित करती।
    श्री यादव ने 3 दिन तक चली एथलीटक प्रतियोगिताओं के आयोजन के लिए आयोजक प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद यादव तथा उनकी टीम को साधुवाद दिया और कहा कि किसी भी खिलाड़ी को कोई असुविधा नहीं हुई, यह बहुत बड़ी उपलब्धि है। 
 उन्होंने सभी खिलाड़ियों, सभी पीटीआई, सभी व्यवस्थापको, प्रधानाकार्यों और सभी तहसीलों के संयोजकों को भी बधाई दी कि उन्होंने इतना बड़ा आयोजन सैफई में सफलतापूर्वक आयोजित किया।      आदित्य यादव ने सभी चैंपियन खिलाड़ियों को भी शुभकामनाएं दी तथा पराजित खिलाड़ियों से कहा कि वह और मेहनत करें, सफलता उनके द्वारा पर दस्तक दे रही है।
    मुख्य अतिथि के आगमन पर प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद यादव, प्रबंधक हिंदू विद्यालय राहुल गुप्ता, प्रधानाचार्य अनुज प्रताप सिंह यादव, शिवकुमार यादव, डॉ अनिल पोरवाल ,मधुसूदन यादव, संजीव कुमार कौशलेंद्र यादव  आदि ने अगवानी की।  कार्यक्रम का लगातार 3 दिन से संचालित कर रहे  रिटायर्ड शख्सियत इंद्र नारायण पांडे ने अपने संचालन से सबका मन मोहा।
  इस अवसर पर विधायक शिवपाल सिंह यादव के प्रतिनिधि विश्वनाथ प्रताप सिंह सोनू, सत्येंद्र कुमार जाखन, शैलेंद्र कुमार सिंह भरथना, प्रदीप कुमार गौतम,मंजू भदौरिया,पूर्व एनडीएसआई रामसनेही लाल यादव आदि मौजूद थे। अश्रुपूरित नेत्रों से सभी खिलाड़ियों को विदाई दी गई। 3 दिन से स्टेडियम में लहरा रहा युवक समारोह का झंडा मुख्य अतिथि ने अपने हाथों से उतारा।  राष्ट्रगान के आयोजन के साथ समापन की घोषणा की गई। 
*वेदव्रत गुप्ता
____

Related Articles

Back to top button