बुढ़वा मंगल पर नगर पालिका ने बटबाया “भंडारा”

फोटो:- नगर पालिका अध्यक्ष सत्यनारायण संखवार और सभासद बुढ़वा मंगल पर भंडारा बांटते हुए
जसवंतनगर (इटावा)। बुढ़वा मंगल के अवसर पर नगर पालिकाध्यक्ष सत्यनारायण शंखवार की अध्यक्षता मे सभासदगण व पालिका कर्मियों के सहयोग से भण्डारा बटवाया गया, जिसमें पालिका के निर्माण काम करने वालों ने भी सहयोग दिया।
भण्डारा तैयार होने पर सर्वप्रथम पालिकाध्यक्ष सत्यनारायण शंखवार ने संकटमोचक श्री हनुमान जी की मूर्ति पर फूल माला अर्पण कर दीप प्रज्वलित किया। साथ ही प्रथम भोग हनुमान जी को लगाया।
इसी दौरान पालिका अधिशासी अधिकारी विनय मणि त्रिपाठी के साथ सभी सभासदों ने बारी-बारी से हनुमान जी को भोग लगाया। जिसके बाद भण्डारा बितरित कराया गया। भोग ग्रहण करने के लिए बड़ी संख्या में एकत्रित लोग बराबर पवन पुत्र हनुमान की जय की नारे लगा रहे थे।
बुढ़वा मंगल पर्व को लेकर नगर में मंगलवार को धार्मिक कार्यक्रमों की जबरदस्त धूम रही। मंदिरों में पहुंच कर लोगों ने हनुमान जी की पूजा अर्चना की और चोला पहनाया। हवन और कीर्तन के कार्यक्रम भी मंदिरों तथा सार्वजनिक स्थानों पर आयोजित किए गए तथा भंडारे भी वितरण हुए।
पालिका अध्यक्ष सत्यनारायण शंखवार के साथ मोहित कुमार, सूरज सिंह, विक्रम आदि भी मौजूद थे।
__
*वेदव्रत गुप्ता