युवक समारोह में दूसरे दिन खिलाड़ियों ने  दिखाये अपने अपने  जौहर,

*जूनियर बालिका गोला फेंक में  महिमा जसवंतनगर प्रथम 

फोटो:-जूनियर बालिका गोला फेंक प्रथम महिमा जसवंतनगर द्वितीय सोनम भरथना तृतीय कामिनी ताखा को पुरुस्कार  देते राजेंद्र प्रसाद यादव, बाधा दौड़ में दौड़ती एक बालिका। 
जसवंतनगर/सैफई(इटावा)।मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रही जनपदीय माध्यमिक विद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता(जनपद युवक समारोह) में 6 तहसीलों के विभिन्न विद्यालयों के खिलाड़ियों विभिन्न ने  गेम्स इवेंट्स में  अपनी खेल  प्रतिभाओं के बेहतरीन प्रदर्शन किए।
   मंगलवार को दूसरा दिन था। दोनो दिनों के खेलों के परिणामों में सीनियर बालक वर्ग की 800 मीटर दौड़ में प्रथम कृष्ण यादव, केके इंटर कॉलेज इटावा, द्वितीय मनीष कुमार महेवा, तृतीय, सतपाल मोढ़ी,100 मी दौड़ में प्रथम शिवम कुमार लोंगपुर द्वितीय, सतपाल मोढ़ी तृतीय शिवम रायनगर, गोला फेंक में प्रथम, दलवीर हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज जसवंतनगर ,द्वितीय, विवेक महेवा तृतीय रहे।          
 हरिओम पछायगांव लंबी कूद में प्रथम, सुमित कुमार पछायगांव द्वितीय, शैलेंद्र कुमार कुकावली तृतीय ,शिवम कुमार रायनगर लंबी कूद में प्रथम, नवनीत हिंदू विद्यालय द्वितीय, आशीष धनुवा तृतीय, देवेंद्र सरसईनावर 1500 मीटर दौड़ में प्रथम, किशन यादव केके इंटर कॉलेज इटावा द्वितीय, मनीष कुमार महेवा तृतीय आए।
   आदित अहेरीपुर 3000 मी दौड़ में प्रथम, प्रियांशु केके इंटर कॉलेज इटावा द्वितीय, सौरभ लवेदी तृतीय, सचिन कुमार एसएस मेमोरियल जसवंतनगर, त्रिकूद में प्रथम अरुण कुमार बकेवर, द्वितीय भानु प्रताप बकेवर तृतीय, आशीष धनुवा, ऊंची कूद में प्रथम, प्रतीक रायनगर द्वितीय, मोहित धनुवा तृतीय, मोहम्मद अमन चकरनगर।
 सीनियर बालिका वर्ग 800  मीटर दौड़ में प्रथम पूजा, रायनगर द्वितीय नंदनी कुमारी, अहेरीपुर तृतीय मोहिनी धनुवा ,100 मीटर दौड़ में प्रथम रोली एसएस मेमोरियल सैफई, द्वितीय एकता हिंदू विद्यालय, तृतीय मोना पछायगांव रहीं।
 चक्का फेंक में प्रथम कामिनी बकेवर द्वितीय रोशनी पूठन सकरौली तृतीय प्रियंका अहेरीपुर लंबी कूद में प्रथम रागनी धनुवा द्वितीय संध्या धनुवा तृतीय मानवी भरथना गोला फेक में प्रथम रोली एसएस मेमोरियल सैफई द्वितीय एकता हिंदू विद्यालय तृतीय  रहीं।
   शीतल सुतयानी 3000 मीटर दौड़ में प्रथम मोहिनी पुत्री सुरेंद्र धनुवा द्वितीय मोहिनी पुत्री राजीव धनुवा तृतीय रावड़ी भरथना त्रिकूद में प्रथम उपासना बकेवर द्वितीय संध्या धनुवा तृतीय मानवी भरथना गोला फेक में प्रथम कामिनी बकेवर द्वितीय कल्पना पछायगांव तृतीय माधुरी धनुवा भाला फेंक में प्रथम कामिनी बकेवर द्वितीय प्रियंका अहेरीपुर तृतीय सोनी धनुवा जूनियर बालक वर्ग में 800 मी दौड़ में प्रथम अनिकेत केके इंटर कॉलेज इटावा द्वितीय शिवा बकेवर तृतीय रहे।         गौरव महेवा 200 मीटर दौड़ में प्रथम, आशीष महेवा द्वितीय, शिवम एसएस मेमोरियल जसवंतनगर तृतीय, हेमंत यादव धनुवा 100 मीटर दौड़ में प्रथम, आशीष महेवा द्वितीय, शिवम एसएस मेमोरियल जसवंतनगर तृतीय, निर्मल एसएस मेमोरियल सैफई 3000 मी मीटर दौड़ में प्रथम अनिकेत के के कॉलेज इटावा, द्वितीय वासुदेव जीआईसी इटावा तृतीय दीपक यादव एसएस मेमोरियल जसवंतनगर त्रिकूद में प्रथम अनुराग हिंदू विद्यालय द्वितीय दीपांशु यादव महेवा गोला फेक में प्रथम सौरभ कुमार सुतियानी द्वितीय  डोन्सल यादव हिंदू विद्यालय तृतीय अभिषेक महेवा चक्का फेंक में प्रथम सौरभ कुमार सुतियानी द्वितीय अभिषेक भरथना तृतीय रूपेश हिंदू विद्यालय जूनियर बालिका वर्ग 800 मीटर दौड़ में प्रथम सृष्टि रायनगर द्वितीय सपना जिला पंचायत हैंवरा तृतीय  रही।         रुचि हिंदू विद्यालय चक्का फेंक में प्रथम रीना हिंदू विद्यालय द्वितीय शुभि भरथना लंबी कूद में प्रथम उपासना इटावा द्वितीय डिंपल धनुवा तृतीय कविता हिंदू विद्यालय लंबी कूद में प्रथम उपासना चकरनगर द्वितीय डिंपल धनुवा तृतीय कविता हिंदू विद्यालय त्रिकूद में प्रथम रीना हिंदू विद्यालय द्वितीय निकेता धनुवा तृतीय शालिनी बकेवर गोला फेक में प्रथम ज्योति बकेवर द्वितीय रीना हिंदू विद्यालय तृतीय सुभी भरथना चक्का फेंक में प्रथम रीना हिंदू विद्यालय द्वितीय सुभी भरथना सब जूनियर बालक वर्ग में 600 मीटर दौड़ में प्रथम विशाल एसएस मेमोरियल सैफई द्वितीय निवेश अहेरीपुर तृतीय मानव चौधरी भरथना 200 मीटर दौड़ में प्रथम यतींद्र एसएस मेमोरियल सैफई द्वितीय अभिषेक एसएस मेमोरियल सैफई तृतीय मानव चौधरी भरथना 400 मीटर दौड़ में प्रथम मानव चौधरी भरथना द्वितीय विकास हिंदू विद्यालय तृतीय आर्यन धनुवा ऊंची कूद में प्रथम सुरजीत चकरनगर द्वितीय आदर्श बाबू महेवा तृतीय रामूयादव सरसईनावर सब जूनियर बालिका वर्ग में 100 मीटर दौड़ में प्रथम कुमारी अवनी एसएस मेमोरियल सैफई द्वितीय काजल खरगपुर सरैया तृतीय वैष्णवी धनुवा 200 मीटर दौड़ में 100 मीटर दौड़ के समान परिणाम 400 मी दौड़ में प्रथम तृप्ति धनुवा द्वितीय साक्षी धनुवा तृतीय कुमकुम किल्ली सुल्तानपुर रहीI
    संयोजक प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद यादव के कुशल निर्देशन में कौशलेंद्र यादव नरदेव आर्य इंद्रपाल सिंह गुर्जर जगदीश गौतम गिरीश बाबू हिमांशु यादव मनोज यादव राणा यादव अनिल आदि खेल शिक्षकों ने प्रतियोगिताएं संपन्न कराईIमेजबान हिंदू विद्यालय कॉलेज का समस्त स्टाफ प्रतियोगिताओं के सुव्यवस्थाये और अच्छे इंतेजामात में लगा रहा।
___
*वेदव्रत गुप्ता

Related Articles

Back to top button