सुगंध दशमी पर्व पर जैन समाज ने की अपने आराध्य” की आराधना

 *दशलक्षण पर्व पर मंदिरों में उमड़ा रहा है भक्तों का सैलाब *तीर्थंकर शीतलनाथ भगवान की हुई विशेष आराधना

_____
फोटो:- सुगंध दशमी पर जैन समाज के जैनालयों में विशेष पूजा चलती तथा प्रभात फेरी निकाली जाती  हुई
जसवंतनगर(इटावा) नगर के श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर जैन बाजार व श्री महावीर जैन मंदिर लुधपुरा में जैन समाज के महापर्व दशलक्षण मे रविवार को भाद्रपद शुक्ल पक्ष में आने वाली दशमी के दिन दिगंबर जैन समाज लोगों ने सुगंध दशमी पर्व को विशेष रूप से मनाया। 
    दिगंबर जैन धर्म में सुगंध दशमी पर्व का बहुत महत्व है। इस व्रत को विधिपूर्वक करने से  अशुभ कर्मों का क्षय होकर, हमें पुण्यबन्ध तथा मोक्ष  प्राप्ति होती है।
   सुबह से ही जिनालय में श्रद्धालुओं ने धूप खेवकर अपने कर्मों की निरजरा की भावना भायी और उत्तम संयम धर्म को अपनाने का संकल्प लिया।
  जिनभक्त  सुबह से ही सुगंध दशमी मनाने घरों से निकले। भक्तों ने जिनालय पहुंच कर 10 वें तीर्थंकर अपने “आराध्य” शीतलनाथ भगवान की भक्ति भाव से पूजा अर्चना भी की।  उन्होंने सामूहिक रूप से धूप खेवन की। अनेक भक्तों ने श्री जी को नेवज, लौंग आदि अर्पित किया। रविवार होने के कारण धूप खेवन में महिलाओं एवं स्कूली बालक बालिकाओं  की भारी भीड़ जुटी।
 सैकड़ो वर्षों से चल रही प्रातः प्रभात फेरी भी  निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में जैन अनुयायी अहिंसा व शाकाहार का संदेश देते हुए जैन ध्वज को नगर में भ्रमण कराया। मोहित जैन,रोहित जैन फड्डू, अंकित जैन,  विशाल रॉकी जैन, पंकज जैन, सुनील जैन आदि का विशेष सहयोग रहता है। साय:को संगीतमय जिनेन्द्र भक्ति  का भी आयोजन किया जाता है, जिसमें जैन भजनों को युवाओं द्वारा  गया, जिसमें प्रमुख रूप से आशीष जैन, दीपू, सौरभ जैन, सचिन जैन, प्रखर जैन, नितिन जैन, सुप्रिया जैन, मोनिका जैन, आदि ने भाग लिया ।
मीडिया प्रभारी आराध्य जैन ने बताया रात्रि में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिदिन ज्ञानवर्धक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जा रहा है। इस वर्ष पर्व के दौरान मंदिर की व्यवस्थाओं को लेकर भी प्रबंध समिति की सर्व समाज द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा की जा रही है। जिसमें प्रमुख रूप से अध्यक्ष राजेश जैन, सचिव अमित गोल्डन जैन, कोषाध्यक्ष तन्मय जैन के अलावा सदस्य संजय जैन, शिवकांत जैन, धर्म प्रकाश जैन,मनोज जैन, कुमुदेश जैन, नलिन जैन आदि हैं।
_____
 *वेदव्रत गुप्ता

Related Articles

Back to top button