तीन अभियुक्तों को पुलिस ने जेल भेजा

जसवंत नगर (इटावा)। थाना पुलिस ने तीन अभियुक्तों को विभिन्न मामलों में गिरफ्तार करके जेल भेजा है। उप निरीक्षक हेमंत सोलंकी ने सुरेश पुत्र बाकेलाल, सुरेन्द्र सिंह पुत्र सोनोलाल निवासी गण निलोई थाना को धारा 352/504/506 में गिरफतार किया है।जबकि उ0नि0 भगवान सिंह द्वारा अभियुक्त सुनील कुमार पुत्र ख्यालीराम नि0 ग्राम कटेखेडा थाना ज0नगर इटावा अन्तर्गत धारा 151/107/116 को गिरफ्तार कर न्यायालय उपजिला मजिस्ट्रेट जसवन्तनगर के समक्ष भेजा गया ।
____