चौ सुघर सिंह कॉलेज में बी फार्मा, डीफार्मा के171स्टूडेंट्स को टेबलेट वितरित

 फोटो:- टेबलेट्स पाने वाले विद्यार्थी प्रबंध निदेशक अनुज मोंटी यादव के साथ
_____
जसवंतनगर(इटावा)। चौ सुघर सिंह ग्रुप ऑफ इन्स्टिट्यूशन में  शनिवार को फार्मेसी कॉलेज के डी.फार्मा तथा बी.फार्मा  के कुल 171 छात्र-छात्राओं को डिजी शक्ति के  टेबलेट्स बांटे गए। यह युवाओं के तकनीकी विकास हेतु स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण उद्देश्य पूरा करने के लिए वितरित किए गए। 
    कॉलेज के निदेशक डॉ राकेश सैनी ने बताया है कि वितरित किए गए टेबलेट्स में बी फार्मा के 60 और डी.फार्मा के 111 स्टूडेंट्स को इनका वितरण किया गया।
    कार्यक्रम का शुभारंभ ग्रुप के प्रबंध निदेशक अनुज मोंटी यादव द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया। इसके बाद बैचलर ऑफ फार्मेसी और डिप्लोमा आफ फार्मेसी के सभी स्टूडेंट्स को क्रम से टेबलेट वितरित हुए।
   टेबलेटस पाकर छात्र छात्राएं  खुशी से झूम उठे। राकेश सैनी ने डिजी शक्ति प्रोग्राम के बारे में छात्रों को विस्तार से बताया और शुभकामनाएँ दीं। 
    प्रबंध निदेशक अनुज मोंटी यादव ने छात्र छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते कहा कि वह इनका इस्तेमाल देश को सशक्त बनाने में करें। टेबलेटस आपके भविष्य को सुधार सकते हैं, तो वही बिगाड़ भी सकते हैं, किंतु आप अपने भविष्य को ऊंचाइयों पर ले जाने में इनका इस्तेमाल करें ताकि आपके साथ आपका परिवार और हमारा देश सशक्त हो।
   इस अवसर पर ग्रुप निदेशक डॉ संदीप पांडेय, प्राचार्य प्रदीप कुमार , सुरेन्द्र शर्मा एवं समस्त फार्मेसी स्टाफ उपस्थित रहा।
_____
 *वेदव्रत गुप्ता

Related Articles

Back to top button