*इटावा:-* सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में इलाज कराने वाले मरीजो*इटावा:-* सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में इलाज कराने वाले मरीजो को पर्चा बनबाने के लिये अब लाइन में नही लगना पड़ेगा
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई ई सुश्रुत सेवा का शुरुआत कर दी गई है
विश्व विद्यालय के कुलपति डॉ प्रभात कुमार ने बताया कि राज्य चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा सीडीएसी के सहयोग से ये सेवा शुरू की गई है इसका लाभ लेने के लिये गूगल प्ले स्टोर से ई सुश्रुत एचएमआईएम एप डाउनलोड करना पड़ेगा। जिसके माध्यम से रजिस्ट्रेशन के बाद हॉस्पिटल में आकर लाइन लगाकर पर्चा नही बनबाना पड़ेगा
इसमे मिले यूनिक नम्बर के जरिये मरीज की सारी जानकारी फीड हो जाएगी जिससे दुबारा दिखाने आने पर मरीज को राहत मिलेगी।
⫷ *नीलकमल*
⫷ *संवाददाता*
⫷ *🄿🅃🄸* को पर्चा बनबाने के लिये अब लाइन में नही लगना पड़ेगा
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई ई सुश्रुत सेवा का शुरुआत कर दी गई है
विश्व विद्यालय के कुलपति डॉ प्रभात कुमार ने बताया कि राज्य चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा सीडीएसी के सहयोग से ये सेवा शुरू की गई है इसका लाभ लेने के लिये गूगल प्ले स्टोर से ई सुश्रुत एचएमआईएम एप डाउनलोड करना पड़ेगा। जिसके माध्यम से रजिस्ट्रेशन के बाद हॉस्पिटल में आकर लाइन लगाकर पर्चा नही बनबाना पड़ेगा
इसमे मिले यूनिक नम्बर के जरिये मरीज की सारी जानकारी फीड हो जाएगी जिससे दुबारा दिखाने आने पर मरीज को राहत मिलेगी।