डीएम की अध्यक्षता में ‘‘महात्मा गॉधी जयंती समारोह’’ मनाये जाने के संबंध में तैयारी बैठक
डीएम की अध्यक्षता में ‘‘महात्मा गॉधी जयंती समारोह’’ मनाये जाने के संबंध में तैयारी बैठ
संत कबीर नगर 21 सितम्बर 2023 । जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में ‘‘महात्मा गॉधी जयंती समारोह’’ 02 अक्टूबर 2023 को मनाये जाने के संबंध में कार्यक्रम निर्धारण हेतु बैठक आयोजित हुई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता, अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश व मुख्य विकास अधिकार संत कुमार उपस्थित रहें।
बैठक में जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर ने गॉधी जयन्ती के अवसर पर जनपद में आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों की रूप रेखा तय करते हुए सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को उनके उत्तरदायित्वों/विभागीय कार्याे के अनुरूप आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि पहले से ही सभी सरकारी भवनों, कार्यालयों, सार्वजनिक स्थलों व मलिन बस्तियों में साफ-सफाई सुनिश्चित कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि इस अवसर सभी प्रमुख स्थानों पर रामधुन बजाई जाए तथा महात्मा गांधी जी के चित्र का अनावरण एवं माल्यर्पण किया जाए। उन्होंने कहा कि रात्रि में सभी प्रमुख स्थानों पर रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता ने शांति एवं कानून व्यवस्था सुचारू एवं सुव्यवस्थित रहने के संबध में लोगो को आस्वस्त किया।
अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश ने 02 अक्टूबर 2023 को जनपद में होने वाले कार्यक्रमों की निर्धारित रूप रेखा के अनुसार बताया कि प्रातः 07 बजे स्कूली बच्चो द्वारा प्रार्थना एवं प्रभार फेरी का आयोजन किया जाएगा। प्रभात फेरी का रूट का हीरालाल इण्टर कॉलेज से चन्द्रशेखर आजाद तिरहा तक एवं पुनः हीरालाल इण्टर कॉलेज पर आ कर समाप्त होगा। उन्होंने कहा कि 02 अक्टूबर को सभी राजकीय भवनों एवं शिक्षण संस्थाओं पर राष्ट्रीय ध्वज प्रातः 08 बजे फहराया जायेगा, तदुपरान्त आजादी की रक्षा एवं राष्ट्र की एकता से सम्बंधित संकल्प लिया जाएगा।