चौ सुघरसिंह के ‘डिप्लोमा फार्मेसी’ के स्टूडेंट्स की सफलता का परचम फहरा

     *सभी के75%के आसपास अंक

 

फोटो:- चौधरी सुघर सिंह फार्मेसी कॉलेज के परीक्षा फल में टॉप आए विद्यार्थी
जसवन्तनगर(इटावा) चौ सुघर सिंह फार्मेसी कॉलेज के डिप्लोमा फार्मेसी स्टूडेंट्स ने इस बार परीक्षाफल में  सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन करते कॉलेज का परचम फहराया है         इस बात की जानकारी देते  निदेशक डॉ राकेश सैनी ने बताया कि डी फार्मा के प्रथम और द्वितीय वर्ष के परिणाम में प्रथम वर्ष के आलोक गुप्ता ने 76.57 प्रतिशत अंकों के साथ एवं द्वितीय वर्ष की पारुल तिवारी ने 75.04 प्रतिशत अंको के साथ कॉलेज में प्रथम स्थान बनाया।  कॉलेज का नाम रोशन किया। 

   इसके अतिरिक्त प्रथम वर्ष के नीरज यादव , नीतू दुबे, पवन कुमार , पुष्पेंद्र सिंह , संदीप शाक्य , अनुराग यादव , अंकुश शाक्य आदि ने 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए । द्वितीय वर्ष में सौरभ सिंह, खुशी शाक्य, शिखा, आकाश तिवारी, नीतीश कुमार, अर्चना, मो आसिफ , सचिन कुमार और सौरभ यादव ने उत्कृष्ट परीक्षाफल दिए।           निदेशक राकेश सैनी ने कहा कि इन छात्र छात्राओं के अतिरिक्त कॉलेज के अधिकांशतः छात्र छात्राओं ने प्रथम श्रेणी से परीक्षा उत्तीर्ण की। 
    इस अवसर पर सभी टॉपर्स छात्र छात्राओं को मुंह मीठा कराकर और माला पहनाकर स्वागत किया गया। कॉलेज के प्रबंध निदेशक अनुज मोंटी यादव ने  सभी टॉपर्स को शील्ड देकर सम्मानित किया । अंक उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। साथ ही कहा कि ऐसे ही लगातार मेहनत करके एक अच्छे फार्मासिस्ट बनकर समाज की सेवा करें। अपने भविष्य के साथ साथ अपने परिवार का भविष्य भी उज्ज्वल करें। इस मौके पर प्राचार्य प्रदीप कुमार के साथ समस्त फार्मेसी स्टाफ उपस्थित रहा ।
____
*वेदव्रत गुप्ता

Related Articles

Back to top button