स्पेल बी हिंदी प्रतियोगिता में उदित, दीपिका,कल्पना,शुभी,सौम्या आदि चयनित
* प्रतियोगिता बीआरसी पर हुई आयोजित * एबीएसए अक्लेश सकलेचा रहे मौजूद

फोटो:- बीआरसी जसवंत नगर पर आयोजित स्पेलबी परीक्षा में भाग लेते छात्र-छात्राएं
______
जसवंतनगर(इटावा)। विकासखंड जसवंत नगर के बेसिक शिक्षा विभाग की विभिन्न संकुलों पर आयोजित हुई स्पेलबी हिंदी प्रतियोगिता के कक्षा तीन, पांच और आठ कक्षाओं के फर्स्ट आए बच्चों की हिन्दी प्रतियोगता का आयोजन यहां यहां ब्लॉक संसाधन केंद्र जसवंत नगर पर आयोजित की गई।
खण्ड शिक्षा अधिकारी अलकेश कुमार सकलेचा अध्यक्षता में आयोजित छात्रों की इस श्रुत लेखा प्रतियोगता में ए आर पी जितेन्द्र यादव ने निर्देशन किया।
इस परीक्षा में पैनलिस्ट के रूप में शरण बाबू तथा मोहम्मद रईस अंसारी मौजूद थे। सभी परीक्षार्थी मौजूद थे और छात्रों में काफ़ी प्रतिस्पर्धात्मक उत्साह देखा गया। ब्यवस्थापक के रूप में ए आर पी राजेंद्र यादव , जवाहर शाक्य तथा जगत्येन्द्र पाल सिंह, प्रकाश भारद्वाज ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।
तीनों कक्षाऔ तीन पांच और आठ से 2-2 छात्र चयनित किए गये। कक्षा 8 से उदित वर्मा यूपीएस जाखन , दीपिका सिंह यूपीएस सरामई ,कक्षा 5 से कल्पना पीएस कैस्थ द्वितीय , यांशी पीएस निजामपुर , कक्षा 3 से शुभी पीएस जारीखेड़ा , शौम्या पीएस नगला केशों जसवन्तनगर में प्रथम आये प्रतियोगता में सफल छात्र डायट स्तर पर होने बाली ज़िला स्तर की स्पेल बी हिन्दी प्रतियोगता में जसवन्त नगर का प्रतिनिधित्व करेगें।
अंत में विजयी सभी छात्रों को बीईओ जसवन्त नगर द्वारा पुरुकृत किया गया । इस आयोजन को सफल बनाने में विमल कुमार, हंसराज, आदर्श पांडे तथा समस्त बीआरसी स्टाफ का विशेष योगदान रहा।
____