सिद्ध पीठ हनुमान की तरह नगर के अन्य मंदिरों की रंगाई पुताई पालिका कराए

*आधा दर्जन सभासदों ने मांग की

  जसवंतनगर(इटावा)  नगर पालिका परिषद के आधा दर्जन से ज्यादा सभासदों तथा अन्य लोगों  ने मंगलवार को  पालिका अध्यक्ष को संबोधित एक ज्ञापन देते हुए इस बात पर अप्रसन्नता व्यक्त की है कि  लुधपुरा मोहल्ला स्थित “सिद्ध पीठ हनुमान मंदिर” की रंगाई- पुताई एवं अन्य कार्य नगर पालिका परिषद द्वारा हर वर्ष कराये जाते है, जबकि नगर के हर वार्ड में कोई न कोई मंदिर जरूर है।

   यदि नगर पालिका सिद्ध पीठ हनुमान मंदिर में रगाई -पुताई आदि का काम करवाती है, तो ऐसा ही काम सभी वार्डों में स्थित अन्य मंदिरों में भी नगर पालिका करवाए और वहां इस चीज को भी बाकायदा लिखाया जाए कि यह कार्य नगर पालिका परिषद जसवंत नगर के सौजन्य से कराया गया है। जबकि हनुमान मंदिर में कार्य तो नगर पालिका द्वारा कराया जाता है और मंदिर के लिए सर्व समाज से चंदा भी लिया जाता है, मगर इन कार्यों के लिए एक व्यक्ति विशेष का नाम मंदिर पर लिखा जाता है और उसे श्रेय दिया जाता है, जो कि गलत है।
   सभासदों ने मांग की है कि नगर के सभी मंदिरों में नगर पालिका अपने सौजन्य से रंगाई पुताई आदि के कार्य कराए तथा इसका अन्य किसी को श्रेय लेने का अधिकार नहीं है।
 ज्ञापन पर हस्ताक्षर देने वाली सभासदों में लुधपुरा की सभासद साधना देवी, मीना देवी, मोहन की मढैया की सोनी शाक्य,सिसहाट की शोभा देवी सभासद सुधीर कुमार, इनके अलावा हनुमंत यादव,जसवंत सिंह अर्जुन सिंह, मुकेश कुमार लालाराम यतींद्र कुमार, चरण सिंह, विकास शाक्य आदि शामिल हैं।
______*वेदव्रत गुप्ता

Related Articles

Back to top button