एसएमजीआई में छात्र-छात्राओं की तकनीकी संपन्नता के लिए बांटे गए टैबलेट
Madhav SandeshSeptember 19, 2023
फोटो:- सर मदनलाल ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन में टैबलेट्स प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राएं रजिस्टर परविंदर सिंह गोल्डी के साथ
इटावा, 19 सितंबर। सर मदनलाल ग्रुप ऑंफ इन्स्टिट्यूशन, इटावा के सभागार मे डी फ़ार्मा तथा एमबीए के 2022-23 पास छात्रों को डिजी शक्ति के तहत उत्तर प्रदेश में अध्ययनतर युवाओं के तकनीकी विकास हेतु स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण हेतु टेबलेट एंव स्मार्ट फ़ोन व टेबलेट वितरित किए गए।
कार्यक्रम का शुभारंभ एसएमजीआई के डायरेक्टर डॉं उमा शंकर शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार के डिजी शक्ति प्रोग्राम के बारे में छात्रों को विस्तार से बताया।
कालेज के एमबीए तथा डी फार्मा के छात्रों को कालेज के डायरेक्टर डॉं उमा शंकर शर्मा तथा रजिस्ट्रार परविन्दर सिंह द्वारा संयुक्त रूप से टेबलेट का वितरण किया गया।
इस अवसर पर एसएमजीआई के चेयरमैन डॉं विवेक यादव ने सभी छात्रों को शुभकामनाएँ देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर एसएमजीआई के समस्त शिक्षकगण भी उपस्थित रहे।
____
*वेदव्रत गुप्ता
Madhav SandeshSeptember 19, 2023