दो चोरों की गिरफ्तारी और लाखों के माल की बरामदगी, घटना का किया पर्दाफाश

*जसवन्तनगर पुलिस को भारी सफलता *हरकू पूरा के पास 3 सितंबर को हुई थी चोरी

 फोटो:-  बरामद माल और पकड़े गए दोनो चोर जसवंत नगर पुलिस की गिरफ्त में
______
जसवन्तनगर(इटावा)। छिमारा रोड पर हरकूपूरा गांव के पास 2/3 सितंबर की रात को दो दुकानों से हुई लाखों की चोरी की घटना का पर्दाफाश जसवंतनगर पुलिस ने चोरी गए माल की  बरामदगी तथा दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी के साथ किया है।   
    थाना प्रभारी जसवंत नगर  मुकेश कुमार सोलंकी ने बताया है कि जनपद में आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देशों के क्रम में  क्षेत्राधिकारी जसवन्तनगर अतुल प्रधान के नेतृत्व में थाना जसवन्तनगर पुलिस का चेकिंग दल उपनिरीक्षक हेमन्त कुमार सोलंकी,  हमराह कांस्टेबल मनोज कुमार तथा  उपनिरीक्षक सन्तोष कुमार व  कांस्टेबल रिकू सोलंकी व अंकुश कुमार के साथ चैकिंग पर थे, तभी सूचना मिली कि  चोरी करने वाले चोर कही जाने की फिराक मे सैफई मोड पर खडे है। 
  इस सूचना पर फोर्स ने वहां फौरी तौर पहुंचकर घेराबंदी कर दी और  दोनो अभियुक्तगणों सुरजीत कुमार(28वर्ष) पुत्र  शिवराखन निवासी ग्राम कंझरा, थाना करहल ,जनपद मैनपुरी  तथा राहुल यादव(24वर्ष)पुत्र रामकुमार यादव निवासी नगला सेवाराम, थाना वैदपुरा जनपद इटावा  को  धर दबोचा।  उनसे चोरी का माल भी मौके पर बरामद हो गया।
   अभियुक्त सुरजीत कुमार से एक एम्पलीफायर व 500 रूपये व अभियुक्त राहुल यादव से चार प्लास्टिक के बोरो में स्टेंजर्स कंपनी का एक अदद साउंड मिक्सर इसी कंपनी के दो  एम्पलीफायर मशीन तथा वीपॉवर कंपनी का एक स्पेटलाइजर,कमांडर कंपनी के सौ वॉट के पांच ड्राइवर यूनिट, स्ट्रेंजर कंपनी के सौ वॉट के छह ड्राइवर यूनिट, प्रेमको कंपनी की सौ वॉट की एक  ड्राइवर यूनिट,इसी कंपनी की पचास वॉट की तीन अदद ड्राइवर यूनिट, आहूजा कंपनी की पचास वॉट की एक  ड्राइवर यूनिट, पायोनियर कंपनी का पचास वॉट का एक  ड्राइवर यूनिट तथा स्ट्रेजर कंपनी की दो एम्पलीफायर मशीन  तथा डोललाइट कंपनी का 150 वॉट की पांच  डीजे वाली एलईडी लाइट, इसी कंपनी की 120 वॉट  डीजे वाली एलईडी लाइट, यूरो कंपनी की 100 वॉट की एक  डीजे वाली एलईडी लाइट  व 2100 रूपये नगद  बरामद  किए। पकड़े गए अभियुक्त  राहुल पर जसवंतनगर,करहल और कुर्रा थानों में 4 अपराधिक मामले तथा सुरजीत पर चोरी का पहला मामला दर्ज है।
माल सहित दोनों चोरों की गिरफ्तारी के बाद उन्हें जेल भेजा गया है।  
   जसवंतनगर पुलिस की यह बड़ी सफलता है। सबसे खास बात यह है कि हाल ही में, जो भी अपराधिक घटनाएं यहां क्षेत्र में घटित हुई है, उन सभी का जसवंतनगर पुलिस ने पर्दाफाश करके अभियुक्तों को जेल भिजवाया है।
___
 *वेदव्रत गुप्ता
____

Related Articles

Back to top button