#जनसमस्या
#अतिविशेष

रामनगर क्रॉसिंग पर फोर व्हीलर एवम ऑटो रिक्शा फंसने से लग रहा जाम

सड़क पर बड़े बड़े गढ्ढे होने से कभी भी हो सकती है कोई भी अप्रिय दुर्घटना

डॉ आशीष त्रिपाठी
7017204213

इटावा। जनपद की आधी आबादी की व्यस्ततम सड़क रामनगर रेलवे क्रासिंग पर बन रहे बहुप्रतीक्षित ओवर ब्रिज के बनने से जहां एक ओर लाइन पार की जनता जाम से निजात पाने की आस लगाए बेहद खुश नजर आ रही है तो वहीं दूसरी ओर इस निर्माणाधीन रास्ते पर चलने वाले पैदल यात्री,स्कूली बच्चे सहित घरेलू एवम कामकाजी महिलाए बेहद ही परेशान और दुखी है और रोज पुल के जल्द से जल्द बनने की दुआ मांग रहे है। कारण है बड़ी बड़ी जेसीबी मशीनों से सड़क पर पिलर निर्माण के लिए खोदे गए गढ्ढे।

#समस्या
ज्ञात हो कि,इस व्यस्ततम मार्ग पर पुल के बड़े बड़े पिलर निर्माण की खुदाई लगातार हो रही है जिससे किनारे का रास्ता बेहद ही संकरा ऊबड़ खाबड़ और खतरनाक भी हो चुका है, रास्ते पर पड़ी चिकनी मिट्टी और बरसात के पानी ने कीचड़ का रूप ले लिया है वहीं जनपद की ट्रैफिक पुलिस के नाकाफी इंतजाम और अनदेखी के चलते निजी चार पहिया वाहन और ऑटो रिक्शा सहित ई रिक्शा इस मार्ग से धड़ल्ले से सवारी लेकर निकल रहे है जिससे रेलवे क्रासिंग के दोनो तरफ रोज ही लंबा जाम लग रहा है साथ ही राहगीरों की आपसी नोक झोंक बढ़ रही है अब आलम यह है कि,कभी भी किसी बड़े गढ्ढे में स्कूली बच्चे या किसी यात्री राहगीर के गिरने से कोई अनजानी दुर्घटना भी घटित हो सकती है। अपने अपने बच्चों को रोज सुबह स्कूल लेकर जाने वाले अभिभावक अनियंत्रित चार पहिया वाहनों एवम ऑटो रिक्शा के बीच में फंस कर स्कूल देरी से पहुंच रहे है जिससे या तो बच्चों की चल रही परीक्षा में व्यवधान आ रहा है या घर से जल्दी निकलने के बावजूद भी स्कूल देरी से पहुंचने पर उन्हें स्कूल के बाहर ही सजा के तौर पर खड़ा होना पड़ रहा है जिससे बच्चे भी मानसिक तनाव में है। इस फाटक से रोज जल्दी निकलने की होड़ में जनता भी आपस में रोज ही तू तू मैं मैं कर रही है। वाहनों के टायरों में लगे गंदे कीचड़ और गीली मिट्टी के उछलने से स्कूली बच्चों और महिलाओं के कपड़े खराब हो रहे है।
रोज ही निजी वाहनों के बीच सड़क मार्ग में फंसने से ओवर ब्रिज निर्माण कार्य में लगे पी डब्लू डी के जेसीबी और अन्य वाहन और मशीनें समय से अपना कार्य समाप्त नहीं कर पा रहे है साथ ही ट्रेफिक लोड बढ़ने से रेलवे क्रासिंग का स्टॉप पोल भी आए दिन टेढ़ा या क्षतिग्रस्त हो जा रहा है। गौरतलब यह भी है कि,अब यदि रेलवे ट्रैक पर भी विभिन्न वाहनों के टायरों में लगी चिकनी मिट्टी के रेलवे ट्रेक पर आने से यदि कोई वाहन कभी जल्दबाजी में निकलने की होड़ में फिसल कर गिरा तो रेलवे ट्रेक पर दौड़ रही तेज रफ्तार ट्रेनों के सामने आने पर कोई भी अप्रिय दुर्घटना होना सुनिश्चित ही है।

#समाधान
जिला प्रशासन और ट्रेफिक पुलिस को चाहिए कि, इस गंभीर समस्या पर जल्द से जल्द ध्यान देते हुए रामनगर रेलवे क्रॉसिंग पर बढ़ रहे अनियंत्रित ट्रेफिक आवागमन को व्यवस्थित कर इस और आने वाले बड़े निजी वाहनों का रूट डायवर्जन कर जनता को राहत प्रदान करें। सिर्फ साइकिल और टू व्हीलर को ही निकलने की अनुमति मिले बाकी निजी वाहनों के आवागमन पर प्रशासन द्वारा तत्काल प्रतिबंध लगाया जाए जिससे कि इस मार्ग से पैदल निकलने वाले लोगों और स्कूली बच्चों को असुविधा न हो साथ ही रेलवे ओवर ब्रिज बनने के कार्य में तेजी आए

Related Articles

Back to top button