विधवा महिला का कच्चा मकान धराशाई
ऊसराहार, इटावा। वारिश मे विधवा महिला का कच्चा मकान धराशाई हो गया महिला शाम को ही पडोस के मकान मे लेटने चली गई थी इसलिए बच गई।
ऊसराहार थाना क्षेत्र के ताखा निवासी स्वर्गीय रामसनेही सविता की पत्नी मुन्नी देवी गांव मे बने अपने कच्चे मकान मे रहती है मुन्नी देवी को आंखो से कम दिखाई पडता है और कानो से कम सुनाई पडता है इसलिए वह अपने साथ अपने बेटे गगन को भी रखती हैं लगातार वारिश होते देख मुन्नी देवी को अपने कच्चे मकान के गिरने की चिंता पहले ही सताने लगी थी इसलिए वह पिछले चार दिन से मकान मे सुबह शाम खाना बनाती थी और खाने पीने के बाद पडोस मे दूसरे के मकान मे लेटने चली जाती थी बीती रात भी उन्होंने खाना बनाया और खाने पीने के बाद अपने बेटे गगन के साथ पास मे ही बने एक मकान मे रूकने चली गई सुबह के समय उनका मकान अचानक भरभराकर गिर पडा और वह खुले आसमान मे रहने को मजबूर हो गई मुन्नी देवी के पुत्र गगन ने बताया मकान का कुछ हिस्सा गिरने से बचा जरूर है लेकिन मकान का पूरा हिस्सा किसी भी समय गिर सकता है इसी खतरे को भांपकर मकान मे नही रह रहे हैं ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से पीडित को आर्थिक मदद दिलाने की मांग की है इस संबध मे तहशीलदार मोहम्मद असलम ने बताया वह मौके पर लेखपाल को भेजकर हुई क्षति का आंकलन करा रहे हैं जो संभव होगा वह मदद की जाएगी।