डीएम की अध्यक्षता में पंचायती राज विभाग के योजनाओं की समीक्षा बैठक संपन्न
डीएम की अध्यक्षता में पंचायती राज विभाग के योजनाओं की समीक्षा बैठक संपन्नसंत कबीर नगर 12 सितम्बर 2023 जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में पंचायती राज विभाग की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुयी। उक्त बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी द्वारा डी.पी.आर.ओ. को निर्देशित किया गया कि व्यक्तिगत शौचालय के लगभग 7000 पात्र लाभार्थियों को प्रथम किश्त की धनराशि एक सप्ताह में भेजी जाए। जिलाधिकारी द्वारा व्यक्तिगत शौचालयों के पात्र एवं अपात्र लाभार्थियों की सूची जनपद की बेवसाईट पर अपलोड कराये जाने के निर्देश दिये गये। उन्होंने निर्देशित किया कि व्यक्तिगत शौचालयों के लाभार्थियों को द्वितीय किश्त की धनराशि हेतु विकास खण्डों से डिमांड मंगा कर लाभार्थियों के खाते में अंतरित की जाए। जिन लाभार्थियों को व्यक्तिगत शौचालय की धनराशि अंतरित कर दी गई हैं और उनके द्वारा निर्माण कार्य प्रारम्भ नहीं किया गया है, उन्हें प्रेरित करने हेतु सहायक विकास अधिकारी (पं० ) ग्राम पंचायत सचिव, खण्ड प्रेरक एवं पंचायत सहायकों का दायित्व निर्धारित किया जाए। यदि फिर भी उनके द्वारा निर्माण कार्य नहीं कराया जाता है तो उनके विरुद्ध नोटिस जारी कर वसूली की कार्यवाही की जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि सामुदायिक शौचालय जहां विवादित है अथवा भूमि उपलब्ध नही है, उनकी सूची तैयार कर उन्हें उपलब्ध कराया जाये एवं छत स्तर, दिवाल स्तर, प्लास्टर स्तर आदि को एक सप्ताह के अन्दर पूर्ण कराया जाए तथा हैण्डओवर किये गये समस्त सामुदायिक शौचालयों के केयर टेकरों का शत-प्रतिशत भुगतान किया जाए।
जिलाधिकारी ने बैठक में निर्देशित कया कि ठोस एवं द्रव अपशिष्ट प्रबन्धन (एस0एल0डब्लू0एम0) ग्राम पंचायतवार कौन-कौन से कार्य कराये गये है, की ग्राम पंचायतवार एवं कार्यवार बुकलेट तैयार कराई जाए। वित्तीय वर्ष 2023-24 में ओ०डी०एफ० प्लस हेतु चयनित ग्राम पंचायतें जिनमें कार्य प्रारम्भ नहीं हुये है एक सप्ताह के अन्दर कार्य प्रारम्भ कराया जाए।