शासन द्वारा चलाये जा रहे अभियानों में तेजी लाते हुए करें प्रभावी कार्यवाही- पुलिस अधीक्षक महराजगंज
शासन द्वारा चलाये जा रहे अभियानों में तेजी लाते हुए करें प्रभावी कार्यवाही- पुलिस अधीक्षक महराजगं
आज दिनांक-12.09.2023 को पुलिस अधीक्षक महराजगंज की अध्यक्षता में पुलिस लाइन सभागार में अपराध समीक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया । इस दौरान जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारियों, थाना प्रभारियों को निम्न निर्देश दिए–
वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी करते हुये उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही कराया जाए। लंबित विवेचनाओं को जल्दी निस्तारण करने के निर्देश दिए। साथ ही उच्चाधिकारियों के स्तर से चलाये जा रहे विभिन्न अभियानों के अन्तर्गत प्रभावी कार्रवाई की जाए। जिले की समस्त कार्यवाहियों व विभिन्न श्रोतों से प्राप्त लम्बित प्रार्थना पत्र,आईजीआरएस आदि की समीक्षा कर अधिकारियों को उनके समयवद्ध व विधिक निस्तारण हेतु आवश्यक निर्देश दिये।
अनवर्क आउट के केसों का अनावरण कराया जाय।
हत्या, लूट, डकैती व महिला सम्बन्धी अपराधों में अपराधियों के विरूद्ध तत्काल कार्यवाही की जाय।
सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर पैनी नजर रखते हुए सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त होने वाली शिकायतों पर तत्काल रिस्पांश देते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही कराई जाय।
शासन द्वारा चलाये जा रहे अभियानों में तेजी लाते हुए प्रभावी कार्यवाही कराई जाए।
गुंडा एक्ट ,गैंगेस्टर एक्ट 14 (1) की कार्रवाई की जाए।
बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक सहित जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारीगण व सभी थाना प्रभारी व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।