कृष्णजन्म पर नृसिंह मंदिर में “खाटू श्याम का जागरण”, आदित्य ने की प्रथम आरती

     फोटो:- जसवंत नगर में खाटू श्याम के जागरण कार्यक्रम का उद्घाटन करते आदित्य यादव अंकुर और उनका अभिनंदन करते कमेटी के सदस्य गण
______
       
जसवंत नगर(इटावा)। स्थानीय  मोहल्ला कटरा पुख्ता स्थित नृसिंह मंदिर में जन्माष्टमी पर्व पर आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रमों में शुक्रवार रात “खाटू श्याम का भव्य जागरण” आयोजित किया गया। जागरण कार्यक्रम में जागरण पार्टी द्वारा प्रस्तुत किए गए भजनों से श्रद्धालु जनता झूम उठी।
      इस भव्य जागरण कार्यक्रम का उद्घाटन जिला सहकारी बैंक इटावा के अध्यक्ष और पीसीएफ के पूर्व   चेयरमैन आदित्य यादव ‘अंकुर’ ने विशेष पूजा-अर्चना और प्रथम आरती उतारकर किया। 
 आयोजन स्थल इस मौके पर खचाखच भरा हुआ था और हर तरफ राधे-कृष्णा और खाटू श्याम बाबा की जय-जयकार हो रही थी।
     मुख्य अतिथि आदित्य यादव अंकुर का स्वागत नृसिंह मंदिर के  कार्यक्रम आयोजक कमेटी के सदस्यों सुनील गुप्ता एडवोकेट, सोनू लंबरदार, सोमिल सक्सेना एडवोकेट, हिमांशु गुप्ता,गोविंद गुप्ता शिवकांत,सुनील सक्सेना, मनीष माथुर,नितिन गुप्ता आदि ने तिलक बंदन और पटका ओढ़ाकर किया।
    आदित्य यादव के साथ पधारे पूर्व ब्लॉक प्रमुख अनुज मोंटी यादव, पालिका अध्यक्ष सत्यनारायण शंखवार ,ठाकुर अजेंद्र सिंह गौर, राहुल गुप्ता, विनोद यादव,आलोक गांगलस, राकेश गुप्ता,राजीव गुप्ता, राजपाल सिंह यादव, गोपाल गुप्ता आदि ने भी इस विशेष पूजा में आदित्य यादव के संग पंडित राधाकृष्ण दुबे के मंत्रोचारों संग शिरकत की। 
    इसके साथ ही खाटू श्याम का जागरण धार्मिक भजनों के साथ आरंभ हो गया, जिसमें यूनिवर्सल ग्रुप के आगरा, मुंबई, कानपुर और फर्रुखाबाद आदि से पधारे कलाकारों ने एक से बढ़कर एक खाटू श्याम और भगवान कृष्ण और राधा के भजन प्रस्तुत कर श्रद्धालु भक्तों का मन मोह लिया।  कार्यक्रम रात साढ़े नौ बजे से शुरू होकर सवेरे 4बजे तक चलता रहा। हर किसी ने कार्यक्रम की तारीफ की है।     इससे पूर्व गुरुवार को जन्माष्टमी के अवसर पर मंदिर में परंपरागत रूप से झांकियां सजाई गई थी, जिन्हें देखने बड़ी संख्या में लोग देर रात तक पहुंचते रहे। झांकियां में शंकर सती, ब्यालु भगत, राधा कृष्ण, दुर्गा जी की भव्य झांकियां थी। 
जसवन्तनगर में पहले कृष्ण जन्माष्टमी पर दर्जनों स्थानों पर झांकियां सजाई जाती थीं, मगर अब नृसिंह मंदिर ही ऐसा स्थान शेष रहा है, जहां  परंपरागत रुप से हर वर्ष कृष्ण जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया जाता है। मुख्य अतिथि आदित्य यादव’अंकुर’ ने कार्यक्रम के आयोजक युवाओं की जमकर तारीफ की और कहां की वह धार्मिक आयोजन करके नगर के माहौल को धर्ममय बना रहे हैं।
______

Related Articles

Back to top button