न्यायालय के आदेश पर डेढ़ महीने पूर्व अपहृत की गई विवाहिता का मामला दर्ज किया गया
___
जसवन्तनगर(इटावा)। डेढ़ महीने पूर्व गारमपुरा गांव से बहला फुसलाकर भगा ले जाई गई एक विवाहिता के मामले को तब जसवंत नगर पुलिस में दर्ज नहीं किया था, अब पुलिस को न्यायालय के आदेश पर इस मामले को अपहरण की धारा में दर्ज करना पड़ा है ।
पंकज कुमार पुत्र बाबूराम निवासी गारमपुरा ने मामले को एसीजेएम कोर्ट ले जाया था। उसने कोर्ट को अवगत कराया था कि उसकी पत्नी मोना को 13 जुलाई 2023 को रात्रि 10 बजे भरथना क्षेत्र का मनीष कुमार पुत्र कमल कुमार अपने दो अज्ञात साथियों संग आकर उसके घर से अपहृत कर अपने साथ गाँव अवारी, भरथना ले गया था।
उसने जसवन्तनगर पुलिस को घटना की तहरीर दी मगर पुलिस ने उसे भगा दिया था और उसका मामला दर्ज नही किया था । कोर्ट ने उसकी उसकी गुहार पर जसवंत नगर पुलिस को धारा 363 में मामला दर्ज करने का आदेश दिया। इसमें पुलिस ने मामले को दर्ज कर तफ्तीश शुरू की है।
*वेदव्रत गुप्ता