हिंदू विद्यालय में राधाकृष्णन के जन्मदिन पर सभी शिक्षकों का सम्मान

फोटो:- हिंदू विद्यालय में शिक्षकों और प्रधानाचार्य को सम्मानित किया जाता हुआ, इनसेट में डॉक्टर राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण करते राजेंद्र प्रसाद यादव
____
_____
जसवंतनगर(इटावा)।पूर्व राष्ट्रपति एवं महान शिक्षाविद व विचारक डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस को शिक्षक दिवस के रूप में नगर के अग्रणी शिक्षण संस्थान हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज में मंगलवार सारगर्भित ढंग से मनाया गयाI
राष्ट्रपति पुरस्कार से नवाजे गये कॉलेज के प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद यादव ने सर्वप्रथम डॉ राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण और नमन कर उनके योगदानों को याद कियाI
प्रधानाचार्य ने कॉलेज के शिक्षकों का माल्यार्पण कर सभी को इस दिवस पर सम्मानित करते उनका उत्साहवर्धन कियाI
” गुरु गोविंद दोऊ खड़े’ ..दोहे की चर्चा करते, उन्होंने कहा कि भगवान से भी ज्यादा गुरु की महत्ता है। शिक्षक सदैव सत्य की राह पर चलाना सिखाते हैं।
शिक्षकों ने भी प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद के लिए एक स्वर में कहा कि वह जसवंत नगर में शिक्षा क्षेत्र के आदर्श पुरुष है। डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस पर कॉलेज में सभी ने मिलकर केक भी काटा। कॉलेज के वरिष्ठ प्रवक्ता संजीव कुमार, प्रदीप यादव, डॉअनिल पोरवाल, कौशलेंद्र यादव, अर्चना श्रीवास्तव, नेहा यादव राधाकृष्ण, बीके उपाध्याय आदि ने कार्यक्रम को गरिमापूर्ण पूर्ण बनाया। समस्त स्टाफ मौजूद रहाI
*वेदव्रत गुप्ता
____