हापुड़ कांड के विरोध में वकीलों ने रखी हड़ताल, दिया एसडीएम को ज्ञापन

____
फोटो हापुड़ कांड के विरोध में ज्ञापन देते जसवंत नगर पर संगठन के अधिवक्ता गण

जसवंतनगर(इटावा)। उ.प्र. के हापुड़ जनपद में निहत्थे अधिवक्ताओं (वकीलों) पर पुलिस द्वारा  बर्बरता पूर्वक लाठी चार्ज किए जाने के विरोध में सोमवार से तहसील बार एसोसिएशन जसवंतनगर के सभी अधिवक्ता हड़ताल पर हैं।

    बार कौंसिल ऑफ़ उत्तर प्रदेश के आह्वाहन पर यह हड़ताल बुधवार तक जारी रहेगी। वकील न्यायिक कार्य से विरत हैं।

     मंगलवार को जसवंत नगर तहसील में कार्यरत अधिवक्ताओं ने हड़ताल और अपनी मांगों के परिप्रेक्ष्य में एक ज्ञापन उप जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचकर एसडीएम कौशल कुमार को सौंपाया, जिसमें तीन सूत्रीय मांगे वकीलों ने रखी हैं।
इन मांगों में सबसे बड़ी मांग एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट प्रदेश में पारित कर उसे लागू करने की सरकार से मांग की गई है  वकीलों की अन्य मांगों में हापुड़ के दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने की  भी प्रमुख मांग है। इस मांग के साथ कहा गया है कि उन पुलिसकर्मियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए, जिन्होंने लाठी चार्ज के दौरान पुरुष अधिवक्ताओं के साथ-साथ महिला अधिवक्ताओं के साथ भी लाठी चार्ज किया। एक अन्य मांग में प्रदेश भर में अधिवक्ताओं के विरुद्ध दर्ज मनगढ़ंत मुकदमों को तुरंत वापस लिए जाने की भी मांग की गई है।
 उप जिलाधिकारी को ज्ञापन दिए जाने के दौरान तहसील बार एसोसिएशन जसवंत नगर के अध्यक्ष यशपाल सिंह एडवोकेट, महामंत्री रामाधार सिंह एडवोकेट, सचिव सोमिल सक्सेना एडवोकेट के अलावा संदीप वर्मा , राजेंद्र कुमार गुप्ता , राम शंकर , राजीव कुमार,  कमलेश कुमार, मनोज सिंह, राजीव यादव , सुरेंद्र बाबू  तथा आलोक रत्न आदि एडवोके मौजूद थे।  जिला अधिकारी को ज्ञापन दिए जाने के दौरान क्षेत्राधिकारी पुलिस जसवंतनगर अतुल प्रधान भी उपस्थित थे।
____
*वेदव्रत गुप्ता

Related Articles

Back to top button