ब्रायटेंड एकेडमी के बच्चों ने शिक्षकों के सम्मान को ऊंचा करने की शपथ ली
*शिक्षक दिवस पर डॉ राधाकृष्णन के चित्र के समक्ष केक काटा गया

फोटो:- ब्राइटएंड पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस पर आयोजित कार्यक्रम
जसवंतनगर (इटावा)। मंगलवार को ब्राइटेण्ड एजुकेशनल एकेडमी स्कूल कैस्थ,जसवंत नगर में शिक्षक दिवस के अवसर की सैकड़ो बच्चों ने शपथ ली की वह अपने जीवन में अपने गुरु शिक्षक का योगदान और सम्मान कभी नहीं भूलेंगे।
भारत रत्न डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन बड़े धूमधाम से ब्राइटेंड स्कूल के बच्चों ने मनाया।
इस मौके पर स्कूल के प्रबंधक सुरेंद्र धनगर और प्रधानाचार्य संघ प्रिय गौतम ने डॉ राधाकृष्णन के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन और पुष्पार्पण किया तथा स्कूल के बच्चों ने केक काटकर जन्मदिन की खुशियां मनाते संकल्प लिया कि वह अपने देश और प्रदेश में ब्राइटनेड स्कूल के मार्फत समस्त शिक्षक गणों का नाम उज्जवल करेंगे।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक सुरेंद्र धनगर ने भारत रत्न डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डालते कहा कि डॉक्टर सर्वपल्ली देश के ऐसे रत्न थे, जिन्होंने पूरे विश्व में शिक्षक समाज का मान और सम्मान राष्ट्रपति पद पर होते हुए कभी कम नहीं होने दिया।
इस मौके पर प्रधानाचार्य के अलावा शैलेंद्र दुबे , सौदान सिंह , आशीष गुप्ता युवराज, मैडम आशा, लवली यादव कीर्ति आदि ने भी बच्चों को शिक्षक समाज के गौरवशाली इतिहास के संस्मरण सुनाए ।
____
*वेदव्रत गुप्ता
___