शांती देवी इंटर कॉलेज के बच्चों ने देखा सूर्य यान का संजीव प्रक्षेपण

फोटो -अंतरिक्ष में आदित्य एल 1 का सजीव प्रक्षेपण देखते शांति देवी इंटर कॉलेज जसवंत नगर के छात्र-छात्राएं
___
____
जसवंतनगर (इटावा)। चंद्रयान-3 के चांद पर उतरने की ऐतिहासिक घटना के बाद लोगों की भारत देश के अंतरिक्ष कार्यक्रमों में जबरदस्त रुचि बढ़ी है। स्कूल कॉलेज के बच्चे भी अंतरिक्ष यानों के प्रक्षेपण को संजीव देखना गौरवपूर्ण मानने लगे हैं।
इसी के चलते शनिवार को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा में सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से भारत का पहला सौर मिशन, आदित्य एल 1लॉन्च किया, तो यहां के रेल मंडी मोहल्ला स्थित शान्ती देवी इंटर कॉलेज में इस प्रक्षेपण को कॉलेज के छात्र-छात्राओं को दिखाने के लिए लाइव टीवी की व्यवस्था की गई ।
शांति देवी इंटर कॉलेज की प्रबंधक पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विमलेश यादव तथा कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर प्रतीक यादव ने बताया कि स्कूल आने वाले सभी बच्चे सवेरे से आदित्य एल का प्रक्षेपण देखने को आतुर थे ,इसलिए कॉलेज प्रबंधन ने लाइव टीवी की व्यवस्था की और सभी छात्र-छात्राओं ने बड़े उत्साह से प्रक्षेपण के चरण देखें।
इस अवसर पर कॉलेज के शिक्षक गण भी मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि सूर्य का विस्तृत अध्ययन करने के लिए आदित्य एल1 सात अलग-अलग पेलोड ले जा रहा है, जिससे सूर्य के कई रहस्य खुलेंगे।
*वेदव्रत गुप्ता
___